बीते अगस्त में प्रधान मंत्री शेख हसीना को पद से हटाने हेतु हुई राजनीतिक उथल-पुथल के बाद बांग्लादेश को एक के बाद एक कई मुसीबतों से जूझना पड़ा रहा है। चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच पड़ोसी मुल्क में स्थिति सामान्य नहीं होती दिख रही है। यह सितम क्या कम था कि भारतीय कंपनी अडानी पावर(Adani electricity crisis) ने बांग्लादेश को एक और टेंशन दे दी है। दरअसल, कई रिमांडर देने के बाद भी बांग्लादेश द्वारा 800 मिलियन डॉलर से अधिक का बकाया न चुका पाने के चलते अडानी पावर ने बांग्लादेश में बिजली की आपूर्ति में कटौती कर दी है। खबर के मुताबिक अडानी पवार ने बांग्लादेश को दी जाने वाली बिजली आपूर्ति में 60 प्रतिशत तक की कमी कर दी है।
अडानी पावर ने बीपीडीबी के साथ 25 साल का किया है करार(Adani electricity crisis)
बता दें कि अडानी पावर भारत के झारखंड में अपने समर्पित 1,600 मेगावाट (MW) गोड्डा प्लांट से ढाका को बिजली निर्यात करती है। उसने इस महीने बिजली आपूर्ति को घटाकर 700 MW-750 MW कर दिया था, जो अगस्त की शुरुआत में करीब 1,400 से 1,600 MW था। खबर के मुताबिक गुरुवार की देर रात बिजली आपूर्ति को और घटाकर करीब 520 MW कर दिया गया। गौरतलब हो कि अडानी पावर ने बीपीडीबी के साथ 25 साल का बिजली खरीद समझौता साल 2015 में साइन किया गया था।
इसे भी पढ़ें:- केन्याई एयरपोर्ट पर Adani के सपने की उड़ान भरने से पहले ही लगा ब्रेक: लटका 15,000 करोड़ का सौदा
1,450 करोड़ रुपये का जारी किया नया ‘लेटर ऑफ क्रेडिट’
कहने की जरूरत नहीं कि अडानी पावर के इस कदम के बाद बांग्लादेश में स्थिति खराब होने लगी है। इस कटौती के बाद बांग्लादेश पावर बोर्ड ने निंरतर बिजली की आपूर्ति बनाए रखने हेतु अडानी पावर को तकरीबन 1,450 करोड़ रुपये का एक नया ‘लेटर ऑफ क्रेडिट’ जारी किया है। हालांकि यह कदम अडानी पावर द्वारा बिजली आपूर्ति को आधा करने और इस सप्ताह आपूर्ति बंद करने की धमकी देने के बाद सामने आया है। इस बीच बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार में ऊर्जा और बिजली सलाहकार मुहम्मद फौजुल कबीर खान ने गुरुवार को रॉयटर्स से कहा कि “हम धीरे-धीरे बकाया चुका रहे हैं और अगर कोई आपूर्ति रोकेगा तो हम वैकल्पिक उपाय करेंगे। हम किसी भी बिजली उत्पादक का बंधक नहीं बनेंगे।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#PowerSector #EnergyDependence #ElectricityShortage #DarkDaysAhead #IndiaEconomy #EnergyPolicy #AdaniImpact