Buy Bulletproof Car India : क्या कोई भी खरीद सकता है बुलेट प्रूफ गाड़ी? खरीदने से पहले कहां से लेनी होती है मंजूरी

Buy bulletproof car

सलमान खान के बाद पप्पू यादव को मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी की वजह से उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर उनके एक दोस्त ने उन्हें बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गाड़ी(Buy Bulletproof Car India) गिफ्ट में दी है। ये ऐसी गाड़ी है जिसपर गोलियों का  कोई असर नहीं होता। धमकी मिलने के बाद से ही सलमान खान भी बुलेट प्रूफ गाड़ी इस्तेमाल करने लगे हैं। सलमान खान की तरह बहुत से लोग और भी हैं जो अपनी सुरक्षा के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह कि यदि कोई बुलेट प्रूफ गाड़ी लेना चाहे तो क्या वो ले सकता है? इसके लिए उसे किन नियमों का पालन करना पड़ता है?

गृह मंत्रालय, जिला अधिकारी और एसपी से लेनी होती है मंजूरी -Buy Bulletproof Car India

कुछ समय पहले पंजाब में एक क्रिमिनल के पास से पुलिस ने बुलेट प्रूफ गाड़ी बरामद की थी, जिसकी वजह से बुलेट प्रूफ गाड़ी खरीदने के लिए सरकार ने सख्त नियम बनाये हुए हैं। किसी भी आम इंसान को बुलेट प्रूफ गाड़ी (Buy Bulletproof Car India) बनाने की परमिशन नहीं दी जाती। ऐसे में यदि आपको बुलेट प्रूफ गाड़ी खरीदनी ही है तो इस हेतु आपको गृह मंत्रालय, जिला अधिकारी और एसपी से मंजूरी लेनी होती है। इनकी मंजूरी मिलने के बाद ही आप अपनी सामान्य गाड़ी को बुलेट प्रूफ में कन्वर्ट करा सकते हैं। 

20 से 50 लाख रुपए तक का आता है खर्च

अब रही बात इसके खर्च की तो बुलेट प्रूफ गाड़ी को तैयार कराने में तकरीबन 20 से 50 लाख रुपए तक का खर्च आता है।  बुलेट प्रूफ करवाने की वजह से 300 से 700 किग्रा तक गाड़ी का वजन बढ़ जाता है। जिन गाड़ियों को बुलेट प्रूफ किया जाता है उनकी बॉडी में गोली और बम का धमाका सहन करने वाली स्टील लगाई आती है। इसके साथ ही गाड़ी की विंडो में बुलेट प्रूफ शीशे लगाए जाते हैं। यही नहीं, सनरूफ में भी बुलेट प्रूफ शीट लगाई जाती है। 

इसे भी पढ़ें:- Tata की इस इलेक्ट्रिक कार को देख आपके मुंह से निकलेगा ‘Wow!’/a>

बढ़ने वाले वजन को सहन करने की क्षमता होनी चाहिए

सामान्य गाड़ी को बुलेट प्रूफ गाड़ी में तब्दील करने के लिए गाड़ी में कुछ खासियत चाहिए होती है। सबसे पहले तो उसमें मॉडिफाई होने के बाद बढ़ने वाले वजन को सहन करने की क्षमता हो। कारण यही जो, सबसे ज्यादा बुलेट प्रूफ होने वाली गाड़ियों में टोयोटा फॉर्च्यूनर, टाटा सफारी, मित्सुबिशी पजेरो, टोयोटा इनोवा, महिंद्रा स्कॉर्पियो, फोर्ड एवेंडर, बीएमडब्लू और ऑडी सहित कुछ और एसयूवी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक देश में बुलेटप्रूफ वाहनों का बाजार तेजी से फल-फूल रहा है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि हर साल 100 बुलेटप्रूफ गाड़ियों की डिमांड आती है। 

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#ArmoredVehicles #CarApproval #SafetyFirst #LuxuryCars #DefenseVehicles #CarRegulations #PersonalSecurity

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *