इस दिन एक नए अंदाज में Royal Enfield Classic 350 होगी लॉन्च

Royal Enfield Classic 350

भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड अपना दबदबा रहा है। महत्वपूर्ण बात यह कि इंडियन मार्केट में रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक क्लासिक 350 है। कुछ समय पहले ही रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) मोटरसाइकिल से पर्दा हटाया था। 1 सितंबर के दिन रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 अपने एक नए अंदाज में लांच होने जा रही है। आइए जानते हैं इस नई बाइक की खूबियों के बारें में। 

इन 7 रंगों में होगी लॉन्च 

  • डार्क ग्रीन 
  • कंट्रास्ट क्रोम
  • जोधपुर ब्लू 
  • मद्रास रेड
  • मेडेलियन ब्राउन
  • कमांडो सेंड एंड ब्लैक और 
  • ब्लैक 

आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) बाइक को 7 रंगों में लांच किया गया है। ग्राहकों को देशभर की रॉयल एनफील्ड डीलरशिप पर ये नई बाइक 1 सितंबर से मिलनी शुरू हो जाएगी।

कितना बदल गई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 

इस नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) में आपको कई महत्वपूर्ण फीचर मिलते हैं; जैसे,

  • एलईडी हेडलैंप्स
  • एलईडी टेललैंप्स
  • डुअल चैनल एबीएस 
  • यूएसबी चार्जिंग 

 और क्या है कुछ खास?

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) बाइक के अगले हिस्से में 41 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में ट्विन शॉक अबसॉर्वर्स दिए गए हैं। बाइक के अगले और पिछले पहिये में क्रमशः 300 मिमी और 270 मिमी डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। बेस मॉडल का पिछला पहिया ड्रम ब्रेक और सिंगल चैनल एबीएस के साथ आया है। ध्यान देने वाली बात यह कि रॉयल एनफील्ड का अगला पहिया 19-इंच का है तो वहीं पिछला पहिया 18-इंच का है।

इंजन में नहीं हुआ है कोई विशेष बदलाव

आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने नई क्लासिक 350 के साथ कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है। पहले जैसा हार्डवेयर दिया गया है जो मौजूदा क्लासिक 350 में मिला था। इसके साथ ट्विन डाउनट्यूब स्पाइन फ्रेम दी गई है, जिसपर 349 सीसी का जे-सीरीज सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 6100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी ताकत और 4000 आरपीएम पर 27 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है।

#Motorcycle #BikeLovers #EnfieldUpdate #ClassicRedesign #NewBike2024 #EnfieldClassic #MotorcycleLaunch

author avatar
Preety Priya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *