RBI में डिप्टी गवर्नर पद पर निकली वैकेंसी, मिलेगी मोटी सैलरी

rbi

देश के कई लोगों का सपना होता है कि वो भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में नौकरी करें। इस तरह का सपना देख रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए खुशखबर है। खबर के मुताबिक आरबीआई ने डिप्टी गवर्नर के पद पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार डिप्टी गवर्नर के पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2024 है। 

महज 3 वर्ष के लिए किया जाएगा सलेक्शन 

ध्यान देने वाली महत्वपूर्ण बात यह कि डिप्टी गवर्नर के पद पर उम्मीदवार का सलेक्शन महज 3 वर्ष के लिए किया जाएगा। इस पद पर मासिक वेतन 2.25 लाख रुपये (स्तर-17) होगा। यहां आवेदन करने हेतु उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम 25 साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा भारत सरकार में सेक्रेटरी या समकक्ष पद पर कार्य का अनुभन होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

कहां करें आवेदन?

बात करें आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के पदों पर भर्ती के एज लिमिट की तो, अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 15 जनवरी 2025 तक 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। गौरतलब है कि इससे अधिक आयु वाले लोग यहां आवेदन नहीं कर सकेंगे। डिप्टी गवर्नर के पदों पर आवदेन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को rbi.org.in पर जाकर सबसे पहले एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म को भरकर अपनी सीवी की छायाप्रति, 1 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, रेफरेंस के नाम और मोबाइल नंबर लिखकर डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेस, मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस, सेकेंड फ्लोर, जीवन दीप बिल्डिंग पार्लियामेंट स्ट्री, नई दिल्ली 110001 में सबमिट करना होगा।

इसे भी पढ़ें:- पीएम मोदी ने 51,000 से ज्यादा युवाओं को सौंपा सरकारी नौकरी का निययुक्ति पत्र, इन विभागों में करेंगे काम

इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा उम्मीदवार का सेलेक्शन 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के पद हेतु उम्मीदवार का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जा्एगा। इंटरव्यू में चयनित होने वाले उम्मीदवार यहां भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे। फिर इसके बाद उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। डिप्टी गवर्नर का यह पद अर्थशास्त्रियों के लिए है। बता दें कि केंद्रीय बैंक में चार डिप्टी गवर्नर होते हैं। मौद्रिक नीति विभाग की देखरेख के लिए एक अर्थशास्त्री, एक वाणिज्यिक बैंकर, तथा दो बैंक से लिए जाते हैं। इससे संबंधित अधिक जानकारी हेतु आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#BankingCareers #FinanceJobs #RBICareers #GovtJobAlert #HighSalaryJobs #IndiaJobs #RBIVacancy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *