यदि आप भारतीय रेलवे में अप्रेंटिस (Apprentice) करने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है। एक बार फिर रेलवे ने 5 हजार से अधिक भर्ती निकाली है। दरअसल, रेलवे भर्ती सेल (पश्चिमी रेलवे) (RRC WR Apprentice Recruitment) ने अपरेंटिस के लिए 5,066 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिसमें अपरेंटिस हेतु खाली पद भरे जाने हैं। इस हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं।
रेलवे भर्ती सेल, पश्चिमी रेलवे (RRC WR Apprentice Recruitment) ने इन पदों पर निकली है भर्ती
आपको बता दें कि रेलवे अप्रेंटिस की इस वैकेंसी के जरिए फिटर, वेल्डर, मैकेनिक, कारपेंटर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन समेत विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का अलग-अलग विभागों के लिए चयन किया जाएगा।
योग्यता और आयु सीमा
ट्रेड अप्रेंटिस (Apprentice) की इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। योग्यता संबंधित विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं। इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 15 वर्ष और अधिक से अधिक 24 वर्ष ही होनी चाहिए। उम्र की गणना 22 अक्टूबर 2024 के आधार पर ही की जाएगी। बता दें कि आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी गई है।
आवेदन शुल्क
बात करें आवेदन शुल्क की तो, इस हेतु उम्मीवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क रूप से रूप में भुगतान करने होंगे, जो वापस नहीं होंगे। वहीं एससी, एसटी, महिला और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए फ्री है, यानी उनसे कोई आवेदन शुल्क नहीं चार्ज जाएगा। वेबसाइट में दिए गए निर्देशों के अनुसार, आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के जरिये भी भुगतान किये जा सकते हैं।
चयन प्रक्रिया, ट्रेनिंग अवधि और स्टाइपेंड
बात करें चयन प्रक्रिया की तो, उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। दो अभ्यर्थियों के अंक समान पाए जाने की स्थिति में अधिक उम्र वाले उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। चयन होने के बाद उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों में 1 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। रही बात स्टाइपेंड की तो उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार ट्रेनिंग के दौरान निर्धारित स्टाइपेंड दिया जाएगा।
कब से कब तक और कहां करें आवेदन
23 सितंबर 2024 से रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 22 अक्टूबर 2024 तक इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान देने योग्य बात यह कि 22 अक्टूबर 2024 के बाद किए गए आवेदन किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
महत्वपूर्ण बात
महत्वपूर्ण और ध्यान देने योग्य बात यह कि जिन उम्मीदवारों का एसएससी/आईटीआई रिजल्ट नहीं आया है, वो इस भर्ती प्रक्रिया के योग्य नहीं हैं। इसके अलावा इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com का रुख कर सकते हैं।
#IndianRailways #JobAlert #NoExamRecruitment #GovernmentJobs #CareerOpportunities #RailwayJobs #EmploymentNews