अक्सर हम सभी ने बड़े-बुजुर्गों के मुंह सुना होगा कि सूर्योदय के बाद (Evening Mistakes) ऐसा काम नहीं करना चाहिए। दरअसल, हिन्दू धर्म में सूर्यास्त के बाद कई कार्यों को करने की मनाही है। सनातन धर्म में सूर्य को देवता माना गया है, इसलिए शास्त्रों में सूर्योदय और सूर्यास्त को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं। इन बातों को नजरअंदाज करना अशुभ माना जाता है। वैसे भी हिंदू धर्म में ज्योतिषशास्त्र की विशेष मान्यता है। इसमें तमाम ऐसी चीजों का जिक्र है, जिनको करने न करने का जीवन में कई तरह के प्रभाव होते हैं। तो आइए के नजर डालते हैं उन चीजों पर जिन्हें किसी भी हालत में सूर्यास्त के बाद यही शाम के वक़्त करने से बचना चाहिए।
सूर्यास्त के बाद घर की दहलीज न बैठें – Evening Mistakes
सूर्यास्त के बाद दहलीज पर बैठने को अशुभ माना गया है। माना जाता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश नहीं कर पातीं। इसलिए भूलकर भी शाम के समय सीढ़ी पर न बैठें और इस समय अपने घर का दरवाजा भी खुला रखें।
शाम के समय भूलकर भी न करें पैसों का लेन देन
सूर्यास्त के बाद (Evening Mistakes) कभी भी भूलकर भी पैसों का लेन देन नहीं करना चाहिए। हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक ऐसा करना अशुभ माना जाता है। कहते हैं कि शाम के समय पैसों के लेनदेन से वो पैसा कभी वापस नहीं आता।
सूर्यास्त के बाद सोने से बचें
यदि सूर्यास्त के बाद कोई व्यक्ति सोता है, तो वह कई रोगों का शिकार हो जाता है। न सिर्फ वो रोगों का शिकार हो जाता है बल्कि उसकी आयु भी कम हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र में सूर्यास्त के समय सोना नहीं चाहिए। ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है। बीमारी की हालत में सोने की छूट है।
इसे भी पढ़ें:- शीघ्र विवाह हेतु करें ये खास उपाय, जल्द बजेगी घर में शहनाई
शाम के समय तुलसी पर जल न चढ़ाएं
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्यास्त के बाद तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए। न सिर्फ जल चढ़ाना चाहिए बल्कि उसकी पत्तियों को भी नहीं तोड़ना चाहिए। यह बेहद ही अशुभ माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने वाले के घर से देवी लक्ष्मी रूठ जाती हैं और हमेशा के लिए घर से चली जाती हैं।
सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने से बचें
हिंदू धर्म में सूर्यास्त के बाद यानी शाम के समय घर के अंदर झाड़ू नहीं लगाया जाता है। मान्यता है कि संध्या के समय घर के भीतर झाड़ू लगाने से अशुद्धियां आती हैं। इनके आने से देवी लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं, इसलिए शाम को घर में झाड़ू लगाने से बचना चाहिए।
विशेष नोट:- इस लेख में हमारा मकसद अंधविश्वास को बढ़ावा देना नहीं है। यहां दी गई जानकारी मान्यताओं के आधार पर आधारित है। इसपर अमल करना न करना आपका अपना निजी मामला हो सकता है।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#PostSunsetPrecautions #AvoidTheseEveningHabits #SunsetSuperstitions #NightTimeBeliefs #EveningFengShui #AstrologyTips #SunsetTimeCautions