Early Marriage Solutions : शीघ्र विवाह हेतु करें ये खास उपाय, जल्द बजेगी घर में शहनाई

Early Marriage Solutions

विवाह (Early Marriage Solutions) में विलंब होने के कई कारण हो सकते हैं। कभी-कभी कुंडली में मौजूद ग्रहों की दशा और ग्रह भी इसके लिए जिम्मेदार होते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में ग्रहों का अनुकूल न होना भी विवाह में देरी का एक बड़ा कारण हो सकता है। किसी भी जातक की कुंडली में मंगल दोष होना भी विवाह में विलंब का कारक हो सकता है। ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि जातक के जीवन में ग्रहों का बहुत प्रभाव होता है। ज्योतिष में अच्छी बात यह कि हर ग्रह के उपाय बताए गए हैं। कुछ पूजा बताई गई है जिसे कर हम प्रतिकूल ग्रहों को अनुकूल कर सकते हैं। ऐसे ही शादी से जुड़ी समस्याओं को भी चंद उपायों द्वारा दूर किया जा सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से उपाय बताएंगे जिन्हें अपना कर आप विवाह में हो रही देरी को टाल सकते हैं। आइए जानते हैं कि जल्द विवाह हेतु ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किन उपायों को करना चाहिए।

मांगलिक दोष करें ऐसे दूर – Early Marriage Solutions

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मांगलिक दोष की वजह से भी शादी में देरी होती है। यदि आपकी कुंडली में भी यह दोष बनता है, तो इसे खत्म करने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी को गेहूं के आटे और गुड़ से बने लड्डू का भोग चढ़ाना चाहिए। 

केले के पौधे पर चढ़ाएं हल्दी मिला जल 

कुंडली में गुरु ग्रह के कमजोर होने से भी विवाह (early marriage solutions) में दिक्क्तें आती हैं। यदि आपकी कुंडली में भी गुरु कमजोर है तो आपको भी विशेषतः गुरुवार के दिन पानी में हल्दी मिलाकर केले के पौधे पर अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से विवाह में आ रही समस्त अड़चनें समाप्त हो जाएंगी।

शीघ्र विवाह के लिए करें गुप्त दान

यदि किसी भी जातक के विवाह में देरी हो रही है तो उसे गुप्त दान करना शुरू कर देना चाहिए। कहा जाता है, गुप्त दान करने से विवाह में आ रही सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं और शीघ्र विवाह ही के योग बनने लगते हैं।

इसे भी पढ़ें:- वास्तु शास्त्र के अनुसार इस दिशा में रखें भगवान गणेश की मूर्ति, अन्यथा दरिद्रता आते नहीं लगेगी देर

जलाएं चमेली के तेल का दीपक

शीघ्र विवाह (early marriage solutions) होने की लालसा रखने वाले जातकों को शाम के समय घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में चमेली के तेल का दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से विवाह जल्द ही विवाह के शुभ योग बनते हैं।

रखें 16 सोमवार का व्रत

जिन भी कुंवारी कन्याओं का विवाह नहीं हो रहा है उन्हें मनचाहे वर की प्राप्ति और शीघ्र विवाह हेतु 16 सोमवार का व्रत रखना चाहिए। सोमवार का व्रत रखने से शिव जी की कृपा बनती है। न सिर्फ शिव की कृपा होती है बल्कि मनवांछित वर की भी प्राप्ति होती है।

विशेष नोट:- इस लेख में हमारा मकसद अंधविश्वास को बढ़ावा देना नहीं है। यहां दी गई जानकारी मान्यताओं के आधार पर आधारित है। इसपर अमल करना न करना आपका अपना निजी मामला हो सकता है।

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#WeddingBellsSoon #MarriageAstrology #WeddingTips #MarriageTips #AstrologicalRemedies #QuickMarriageSolutions #MarriageHacks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *