Terror Attack: अखनूर में 3 आतंकियों ने सेना के एम्बुलेंस पर बरसाई दर्जनों गोलियां, जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर

अखनूर में 3 आतंकि

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में भारतीय सेना के एक एम्बुलेंस पर आतंकी हमला हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि भारी हथियारों से लैस 3 आतंकवादियों ने इस हमले को अंजाम दिया। इन आतंकियों ने एक दर्जन से ज्यादा गोलियां एम्बुलेंस पर चलाई। सुरक्षा बलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी के मारे जाने की भी सूचना है, हालांकी अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इस घटना में किसी सुरक्षा बल के घायल होने की सूचना नहीं है। 

आतंकियों ने एम्बुलेंस को रोक शुरू कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग 

अखनूर में 3 आतंकि

आतंकियों ने यह हमला अखनूर के प्रसिद्ध शिव मंदिर के पास मौजूद बट्टल गांव में आज सुबह किया। भारतीय सेना की 32 फील्ड रेजिमेंट ने बताया कि “ग्रामीणों ने सुबह ही हथियारों से लैस आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना दी थी। सेना वहां पर सर्च ऑपरेशन शुरू करने की प्लानिंग कर रही थी। तभी वहां से सेना की एक एम्बुलेंस गुजरी। आतंकियों ने एम्बुलेंस को रोक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी वहां से भाग गए। जिनको सुरक्षा बलों ने घेर लिया है।”  

इसे भी पढ़ें:- पीएम मोदी रुकवा सकते हैं ‘रूस-यूक्रेन’ युद्ध, राष्ट्रपति जेलेंस्की को इसलिए है भारत पर सबसे ज्यादा भरोसा

पाकिस्तान से आधी रात को जम्मू में घुसे थे आतंकी

अखनूर में 3 आतंकि

सेना के अधिकारियों ने बताया कि “भारी हथियारों से लैस ये 3 आतंकी आधी रात को सीमा पार पाकिस्तान से यहां पहुंचे थे। आतंकवादी एक मंदिर में छिप कर बैठे थे और वहां एक मूर्ति को भी खंडित कर दिया। ये आतंकी कॉल करने के लिए एक मोबाइल फोन की तलाश कर रहे थे। तभी वहां से गुजर रही सेना की एम्बुलेंस को देखा और उस पर गोलीबारी शुरू कर दी।” घटना के बाद सेना और पुलिस ने गांव और आसपास के पूरे इलाकों की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो चुका है, बाकी आतंकी अभी भी इसी इलाके में छुपे हुए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। 

 Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#TerrorismInIndia #DefendIndia #SoldiersSacrifice #KashmirConflict #AkhnoorAmbush #TerrorAttackAlert #IndiaFightsBack

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *