Maharashtra Elections 2024: पुणे में पकड़ा गया 139 करोड़ रुपये का सोना, चुनाव में इस्तेमाल होने की आशंका 

Maharashtra Elections 2024

चुनाव आयोग की स्टेटिक सर्विलांस टीम (SST) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई की है। एसएसटी की टीम ने पुणे से 139 करोड़ रुपये की गोल्ड पकड़ी है। यह सोना एक लॉजिस्टिक सर्विस फर्म के वाहन से बरामद किया गया। चुनाव आयोग को अंदेशा है कि, इस सोने का इस्तेमाल चुनाव में होने वाला था। हालांकि पुणे के एक ज्वैलर्स फर्म ने मीडिया में दावा किया है कि, यह सोना उसका है और पूरी तरह से वैध भी। अब पुणे पुलिस व अन्य एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं।  

सोने की कीमत 139 करोड़ रुपये आंकी गई है

Maharashtra Elections

बता दें कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए महाराष्ट्र के हर जिले में एसएसटी की टीमों को तैनात किया गया है। पुणे पुलिस उपायुक्त (जोन 2) स्मार्तना पाटिल ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि “एसएसटी की टीम ले सहकारनगर इलाके में शक होने पर सीक्वल ग्लोबल प्रेशियस लॉजिस्टिक्स के एक गाड़ी को रोका। गाड़ी के ड्राइवर से पूछताछ की गई तो वह सही से जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद गाड़ी तलाशी ली गई तो उसके अंदर सोने के आभूषण से भरे कई बक्स मिले। यह एक टैम्पो था, जो मुंबई से पुणे आ रहा था।” एसएसटी टीम ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर इसकी जानकारी चुनाव आयोग और आयकर विभाग की दी गई। इस सोने की कीमत 139 करोड़ रुपये आंकी गई है।

इसे भी पढ़ें: ₹5000 करोड़ के ड्रग्स केस में निकला कांग्रेस का कनेक्शन!

आभूषण के साथ जीएसटी चालान भी

आभूषण कंपनी पीएन गाडगिल एंड संस के सीईओ अमित मोदक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि “आभूषणों की यह खेप पूरी तरह से वैध है। यह सोना मुंबई से मंगाया गया था और पुणे के विभिन्न सोनारों की दुकानों पर जाना था। इसमें उनकी कंपनी का 10 किलोग्राम सोना भी शामिल है। सोने के हर आभूषण के साथ जीएसटी का चालान भी मौजूद है। जिसे जांच अधिकारियों को सौंप दिया गया है।” अमित मोदक ने बताया कि “जिस वाहन में यह सोना आ रहा था, उसके ड्राइवर को भी यह नहीं पता कि इन डिब्बों के अंदर क्या है। इसकी जानकारी केवल सोना भेजने वाले और प्राप्तकर्ता करने वाले के साथ हमारी कंपनी को ही थी। जिसकी वजह से वह जांच अधिकारियों के सवालों का जवाब नहीं दे पाया।”

 Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#MaharashtraElections2024#GoldSeizure#PuneNews#ElectionIntegrity#CorruptionConcerns#PoliticalFunding#PollWatch#MaharashtraPolitics#IllegalAssets#ElectionPreparedness

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *