महाराष्ट्र में बच्चियों के साथ दरिंदगी की घटना है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। बदलापुर का प्रकरण अभी शांत ही हुआ था कि एक और मामले ने प्रशासन की कलई खोल कर रख दी है। दरअसल, मुंबई से सटे भाईंदर ईस्ट में एक मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला प्रकाश में आया है। खबर के मुताबिक स्कूल के तकरीबन 27 वर्षीय सिक्युरिटी गार्ड ने ही एक 8 साल की लड़की का यौन शोषण किया है। हालांकि मामला संज्ञान में आते ही स्थानीय नवघर पुलिस ने पॉक्सो और भारतीय न्याय सहिंता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पटाखे देने के बहाने बुलाकर किया यौन-शोषण
जानकारी के मुताबिक बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की यह घटना गुरुवार शाम 6 बजे की है। पीड़ित बच्ची स्कूल के पास स्थित एक बिल्डिंग में रहती है। दरअसल, दीपावली के अवसर पर वो अपने इमारत के पास खेल रही थी। इसी बीच वही पास बैठे स्कूल के सिक्युरिटी गार्ड की नजर उसपर पड़ी और उसने पटाखे देने के बहाने अपने पास बुलाया। और पास बुलाकर स्कूल के ही एक कमरे में ले जाकर उसका यौन शोषण किया। इस दौरान वो दर्द के मारे रोने लगी और किसी तरह से वहां से भाग निकली। इसके बाद पीड़िता ने अपने माता-पिता से पूरी दास्तान बता दी। माँ-बाप ने भी बिना देर किए पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी।
इसे भी पढ़ें: पुलिस का रिवाल्वर छीनकर भाग रहा था बच्चियों से रेप का आरोपी, एनकाउंटर में हुआ ढेर
बदलापुर की घटना के बाद भी नहीं जागा प्रशासन
बता दें कि आरोपी सिक्युरिटी गार्ड झारखंड का रहने वाला है। कुछ ही महीने पहले उसे स्कूल में नौकरी पर रखा गया था। कमाल की बात यह कि आरोपी युवक का पुलिस वेरिफिकेशन तक नहीं हुआ था। स्कूल प्रशासन की लापरवाई की वजह से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। बदलापुर की घटना के बाद लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए लगा था कि प्रशासन शख्त कार्रवाई कर ऐसी मिसाल पेश करेगा कि कोई बच्चियों के साथ दरिंदगी न कर सके। लेकिन मामला फिर वही ढाक के तीन पात।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#MiraRoad #BreakingNews #ChildSafety #JusticeForChildren #CrimeAlert #CommunityAwareness #SafetyFirst #IndiaNews #SocialIssues #ProtectOurKids