बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान और सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी नोएडा से गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी और फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है। मुंबई पुलिस ने नोएडा पुलिस की मदद से इस 20 वर्षीय आरोपी को नोएडा के सेक्टर-39 से गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम मोहम्मद तैय्यब उर्फ गुरफान है। यह मूल रूप से यूपी के बरेली का रहने वाला है और दिल्ली में दोस्तों के साथ रहकर नौकरी करता था। मुंबई पुलिस अब इसे कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी। 

धमकी के बाद जीशान सिद्दीकी के ऑफिस ने मुंबई पुलिस में दर्ज कराई थी शिकायत 

बाबा सिद्दीकी

बता दें कि जीशान सिद्दीकी के पब्लिक रिलेशंस ऑफिस को सोमवार को धमकी भरा कॉल आया था। इस फोन नंबर से सलमान खान को भी धमकी देकर पैसों की मांग की गई थी। धमकी मिलने के बाद जीशान सिद्दीकी के ऑफिस ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस की एक टीम आरोपी मोहम्मद तैय्यब की तलाश करते हुए दिल्ली पहुंची थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने धमकी देने के बाद से ही अपना मोबाइल बंद कर रखा था। वह नोएडा होते हुए अपने घर बरेली भागने के फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। 

इसे भी पढ़ें:- बाबा सिद्दीकी मर्डर केस, ओसिफिकेशन टेस्ट में खुली पोल, कोर्ट से रहम की गुहार लगा रहा आरोपी पहुंचा जेल

बाबा सिद्दीकी के साथ जीशान की भी हत्या करना चाहते थे हमलावर 

बता दें कि तीन हमलावरों ने 12 अक्तूबर को बाबा सिद्दीकी की उनके ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस जांच में पता चला कि हमलावर जीशान को भी मारना चाहते थे, लेकिन उस समय जीशान ऑफिस के अंदर थे, इसलिए वो बच गए। इस घटना के बाद से ही जीशान को पुलिस सुरक्षा मिली हुई है। जीशान इस बार अजित पवार की एनसीपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ रहे हैं। मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी बिश्नोई गिरोह ने लेते हुए कहा था कि “सलमान खान के साथ बाबा सिद्दीकी के करीबी संबंध थे और सलवान खान को बचा रहे थे। जिस वजह से उन्हें निशाना बनाया गया।”

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#NoidaArrest #BollywoodNews #MumbaiPolice #CrimeNews #SalmanKhanFans #ThreatArrest #BollywoodUpdates

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *