अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन में एक बैग चोरी के मामले को सुलझाने में जुटी गुजरात पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। हर्षित चौधरी (Harshit Chaudhary) नाम के जिस चोर की पुलिस तलाश कर रही थी, वह दिल्ली के एक बार में शराब पीते हुए मिला। पुलिस ने जब इसे पकड़ने की कोशिश की तो यह खुद को सेना में मेजर बता रौब झाड़ने लगा। उसके पास से पुलिस को हर्षित चौधरी नाम पर सेना का आईडी कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड समेत दूसरे दस्तावेज मिले।
लव जिहाद की होश उड़ा देने वाली कहानी
हालांकि पुलिस को उस पर शक हो गया और सेना से उसके बारे में जानकारी मांगी। भारतीय सेना ने पुलिस को बताया कि संबंधित यूनिट में हर्षित चौधरी (Harshit Chaudhary) नाम का कोई अधिकारी नहीं है, जिसके बाद पुलिस उसे तुरंत गिरफ्तार कर अपने साथ अहमदाबाद ले आई। यहां पर जब उससे पुलिस अधिकारियों ने कड़ाई से पूछताछ की तो लव जिहाद की होश उड़ा देने वाली कहानी निकल कर सामने आई। जो खुद को हर्षित चौधरी बता रहा था वह असल में वह अलीगढ़ का मोहम्मद शहबाज निकला। यह अपनी पहचान छिपाकर हिंदू लड़कियों को फंसाता था।
आरोपी के मोबाइल में मिले 24 महिलाओं के फोटो-वीडियो
जांच के दौरान पुलिस को आरोपी शहबाज के मोबाइल से 24 अलग-अलग महिलाओं की तस्वीरें और वीडियो मिले। आरोपी ने कबूल किया कि वह सेना का अधिकारी बनकर हिंदू लड़कियों से संपर्क साधता और फिर शादी का झांसा देकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता। इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठता। अहमदाबाद पुलिस के अनुसार यह आरोपी बीते तीन महीनें में ही 24 लड़कियों को अपने जाल में फंसा चुका है। यह सोशल मीडिया और मैट्रिमोनियल वेबसाइटों के जरिए खास तौर पर नौकरीपेशा लड़कियों की तलाश करता था।
आरोपी हिन्दू बनकर कर चुका एक महिला से शादी
पुलिस के अनुसार, आरोपी शहबाज ऐसे ही एक महिला को अपने जाल में फंसा कर उससे शादी भी कर चुका है। झारखंड की रहने वाली उस महिला ने पुलिस को बताया कि, इसने खुद को हर्षित चौधरी (Harshit Chaudhary) बता कर मार्च 2023 में उससे अलीगढ़ के एक मंदिर में शादी की थी। हालांकि, शादी के बाद इसका बर्ताव बदल गया और यह महिला से मारपीट करने लगा। जिससे वह छोड़कर चली गई। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि, आरोपी शहबाज साल 2015 में सेना में भर्ती हुआ था, लेकिन सिलीगुड़ी में अपनी पोस्टिंग के दौरान अनुशासनहीनता करने पर इसे जून 2024 में सेना से बर्खास्त कर दिया गया था। यही वजह थी कि आरोपी सेना अधिकारी की तरह बातें करने में एक्सपर्ट था।
#HinduGirls #ShockingRevelation #CriminalExposed #PublicSafety #CaseUpdate #LawEnforcement #SecurityAlert