Badlapur Case: पुलिस का रिवाल्वर छीनकर भाग रहा था बच्चियों से रेप का आरोपी, एनकाउंटर में हुआ ढेर

Badlapur Case

महाराष्ट्र के बदलापुर (Badlapur) में स्कूल की मासूम बच्चियों से रेप का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस गिरफ्तार में मौजूद आरोपी अक्षय शिंदे ने एक पुलिसकर्मी की रिवाल्वर छीन गोली चलाई और भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गोली मार दी। एनकाउंटर के बाद ठाणे पुलिस ने गंभीर हालत में आरोपी को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना पर अब राजनीतिक संग्राम शुरू हो गया है। कांग्रेस ने पूरी घटना का न्यायिक जांच कराने की मांग की है।  

मामले की जांच के लिए ले जाया जा रहा था बदलापुर (Badlapur)

बता दें की, पुलिस एनकाउंटर में मारा गया अक्षय शिंदे पर अगस्त माह में एक स्कूल के 4 साल और 5 साल की दो बच्चियों के रेप करने का आरोप था। पुलिस ने आरोपी को अगस्त माह में ही गिरफ्तार कर लिया था। ठाणे के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि “तलोजा जेल में बंद आरोपी अक्षय शिंदे को मामले की जांच के लिए बदलापुर (Badlapur) ले जाया जा रहा था। पुलिस की गाड़ी जैसे ही मुंब्रा बाईपास पर पहुंची, तो आरोपी शिंदे ने मौका देख एक पुलिसकर्मी की रिवॉल्वर छीन ली। साथ में मौजूद पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझ पाते आरोपी ने एक सहायक पुलिस निरीक्षक (ASI) पर गोली चला उसे घायल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू की और गोलीबारी में आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया।”

कांग्रेस नेता ने एनकाउंटर पर सवाल उठा की जांच की मांग 

बदलापुर (Badlapur) की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, “पुलिस की कहानियां लगातार बदल रही हैं, जो शक पैदा करती हैं। पुलिस द्वारा पहले कहा गया कि आरोपी ने आत्महत्या करने की कोशिश की, फिर बयान आया कि यह एक एनकाउंटर है। अब कहा जा रहा है कि, आरोपी पुलिस पर हमला कर रहा था।” चव्हाण ने पूछा कि, “एनकाउंटर किसका होता है? एनकाउंटर अंडरवर्ल्ड के बदमाशों और आतंकवादियों का होता है। लेकिन इस मामने को देखकर ऐसा लगता है कि शायद ठाणे पुलिस उच्च पद पर बैठे किसी व्यक्ति को बचाने की कोशिश कर रही है। यह बहुत गंभीर मामला है। मुझे लगता है कि हाईकोर्ट को इस मामले का स्वत: संज्ञान लेकर इस घटना की जांच कराने का तत्काल आदेश देना चाहिए।”

#PoliceEncounter #JusticeForVictims #CrimeNews #LawAndOrder #IndiaCrimeReport #PoliceAction #BreakingNewsIndia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *