बेंगलुरु मर्डर केस: महालक्ष्मी के 59 टुकड़े करने वाले मुख्य संदिग्ध ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट ने खोला सच

bengaluru

महालक्ष्मी की हत्या कर शव के 59 टुकड़े करने के सनसनीखेज मामले में नया मोड़ आ गया है। बेंगलुरु पुलिस जिसे इस हत्याकांड का मुख्य संदिग्ध मान तलाश कर रही थी, उसका शव ओडिशा में एक पेड़ से लटका मिला। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि, उस संदिग्ध ने खुद फांसी लगा आत्महत्या की है। पुलिस को उसके पास से कथित तौर पर एक सुसाइ़ड नोट भी मिला है, जिसमें उसने महालक्ष्मी की हत्या की बात कबूल की है। 

आरोपी मुक्ति रंजन रे घटना के बाद से ही फरार चल रहा था

बेंगलुरु पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि “ओडिश की धुसुरी पुलिस पुलिस ने सूचना दी थी कि, 30 साल के जिस मुख्य संदिग्ध मुक्ति रंजन रे की हमें तलाश है, उसका शव ओडिशा के भद्रक जिले के एक गांव में मिला है। आरोपी मुक्ति रंजन रे घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी पुलिस से छिपते हुए मंगलवार को अपने गांव पहुंचा था, लेकिन दूसरे दिन वह घर से निकल गया और उसका शव गांव के पास ही एक पेड़ से लटका मिला। 

मुख्य संदिग्ध और मृतका के बीच था प्रेम प्रसंग 

ओडिशा के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार ने बताया कि, आरोपी के शव के पास पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें आरोपी ने महालक्ष्मी की हत्या करने की बात कबूल की है। इस सुसाइड नोट के आधार पर अब बेंगलुरु पुलिस ने यह पुष्टि की है कि, उसी ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस अनुसार, आरोपी रंजन रे और महालक्ष्मी एक मॉल में साथ में काम करते थे और कथित तौर पर दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। इस दौरान महालक्ष्मी के किसी और से संबंध बन गए, जिससे रंजन रे काफी नाराज था। 

घर के फ्रिज में मिले थे शव के टुकड़े

महालक्ष्मी 1 सितंबर के बाद से लापता था। महालक्ष्मी की तलाश करते हुए उसकी मां और बड़ी बहन 21 सितंबर को उसके घर पहुंची। जहां पर महालक्ष्मी का शव फ्रिज में मिला। शव को 59 टुकड़ों में कटा गया था और उसमें कीड़े लगे हुए थे। बता दें की, नेपाली मूल की महालक्ष्मी का परिवार तीन दशक से बेंगलुरु में रह रहा है। महालक्ष्मी की शादी हो चुकी थी और एक बेटी भी है। वह अपने पति हेमंत दास से पिछले नौ महीनों से अलग रह रही थी। 

#JusticeForMahalaxmi #BreakingNews #IndiaCrimeNews #CrimeInvestigation #TrueCrimeStory #BengaluruSuicide #HorrificMurder

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *