ब्रिक्स समिट (BRICS Summit) में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के लिए रूस रवाना हो चुके हैं। 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन रूस के कजान शहर में हो रहा है। जहां पर एक मंच पर कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और शीर्ष नेता जुटेंगे। ब्रिक्स समिट (BRICS Summit) के दौरान पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति समेत ब्रिक्स के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी कर सकते हैं।
यह यात्रा भारत और रूस के रिश्ते और साझेदारी को देगी मजबूती
रूस रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि “रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर मैं आज 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने कजान जा रहा हूं। भारत हमेशा से ब्रिक्स में आपसी सहयोग को महत्व देता रहा है। पिछले साल इस संगठन में नए सदस्यों के जुड़ने से इसकी समावेशिता और वैश्विक भलाई के एजेंडे को मजबूती मिली है। कज़ान की मेरी यह यात्रा भारत और रूस के रिश्ते और साझेदारी को और मजबूती देगा।” भारत ने कहा कि “वह ब्रिक्स के लिए महत्वपूर्ण है। उसके प्रयासों से आर्थिक विकास एवं वैश्विक शासन सुधार जैसे क्षेत्रों में समूह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”
इसे भी पढ़ें: जानिए क्या है एससीओ शिखर सम्मेलन और क्या है इसमें भारत की भूमिका?
व्लादिमीर पुतिन से हो सकती है यूक्रेन युद्ध पर चर्चा
ब्रिक्स (BRICS Summit) का पिछले साल विस्तार किया गया था, जिसके बाद यह समूह का पहला शिखर सम्मेलन है। यह ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ़्रीका का समूह है, जिसमें अब ईरान, मिस्र, इथियोपिया और संयुक्त अरब अमीरात को भी शामिल कर लिया गया है। इस बार ब्रिक्स सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, आर्थिक सहयोग और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा जैसी वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा होगी।
रूसी सेना में कार्यरत भारतीय नागरिकों की वापसी पर भी चर्चा संभव
इसके अलावा, पीएम मोदी की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। जिसमें यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा करने के अलावा रूसी सेना में कार्यरत भारतीय नागरिकों की वापसी पर भी चर्चा संभव है। भारत ये मुद्दा लंबे समय से उठा रहा है और इस बार भारतीय नागरिकों की वापसी पर मुहर लग सकती है। साथ ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की अटकलें हैं। हालांकी इसकी अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई हैं।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#BRICSSummit#PMModi#PutinMeeting#XiJinping#GlobalDiplomacy#IndiaRussia#IndiaChina#BRICS2024#EconomicCooperation#WorldLeaders