सीबीआई जांच में हुआ बड़ा खुलासा: महिला डॉक्टर का शव मिलने पर पूर्व प्रिंसिपल ने इस TMC MLA को किया था फोन

TMC MLA

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सीबीआई जांच में मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष और श्रीरामपुर से टीएमसी विधायक सुदीप्त रॉय (TMC MLA Sudipta Roy) के बीच खास कनेक्शन का पता चला है। सीबीआई पूछताछ में डॉ. संदीप घोष ने बताया कि उसने ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव मिलने के बाद विधायक सुदीप्त रॉय को फोन किया था। जांच के दौरान पूर्व प्रिसिंपल की कॉल डिटेल्स में भी इस विधायक का नंबर मिला है। ये विधायक आरजी कर मेडिकल कॉलेज और मरीज कल्याण संघ से भी जुड़े हुए हैं। 

सुदीप्त रॉय के घर और नर्सिंग होम पर भी मारा छापा 

यह खुलासा होने के बाद सीबीआई ने टीएमसी विधायक सुदीप्त रॉय (TMC MLA Sudipta Roy) के घर और नर्सिंग होम पर छापा भी मारा। साथ ही विधायक से डेढ़ घंटे तक पूछताछ भी की गई। सीबीआई जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है। वहीं, इस मामले में टीएमसी विधायक का नाम सामने आते ही विपक्ष हमलावार हो गई है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर अस्पताल के अंदर चल रहे भ्रष्टाचार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

अस्पताल के उपकरण अपने नर्सिंग होम ले गए विधायक! 

सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के अंदर चल रहे भ्रष्टाचार में टीएमसी विधायक सुदीप्त रॉय (TMC MLA Sudipta Roy) सीधे तौर पर शामिल हैं और इस अस्पताल के महंगे उपकरण अपने नर्सिंग होम ले गए। यह बताता है कि, यहां पर भ्रष्टाचार टीएमसी की मिलीभगत से चल रहा था। हालांकि विधायक सुदीप्त राय ने इन आरोपों का खंडन किया है। सुदीप्त ने कहा कि उनका नर्सिंग होम वाम मोर्चे के शासन के दौरान शुरू हुआ था। वह सीबीआई जांच में हर तरह से सपोर्ट करने को तैयार हैं।

ममता सरकार ने दिया था डॉक्टरों को बातचीत का आमंत्रण

बता दें कि, इस घटना के विरोध में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल अभी भी जारी है। हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों को ममता सरकार ने गुरुवार को बातचीत का आमंत्रण दिया था, लेकिन डॉक्टर मीटिंग में नहीं पहुंचे। डॉक्टरों की मांग थी कि इस मीटिंग का लाइव स्ट्रीमिंग किया जाए। इस मांग को सरकार ने मानने से इनकार कर दिया। ममता बनर्जी की सरकार अब इन डॉक्टरों को मनाने में जुटी है। 

#HighProfileCase #ExPrincipal #CriminalInvestigation #MajorRevelation #LegalNews #BreakingNews #CaseUpdate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *