जम्मू कश्मीर के बारामूला में सेना और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ का एक ड्रोन वीडियो (J&K Drone Video) सामने आया है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बिल्डिंग में छुपा आतंकी कैसे अपनी जान बचाकर भाग रहा है, लेकिन सेना की गोलियों से वह बच नहीं सका और जवान ने उस पर गोलियां बरसा उसे जन्नत पहुंचा देते हैं। यह ऑपरेशन कई घंटे तक चला और इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। सेना के इस ऑपरेशन को बेहद सफल बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि, सुरक्षा बलों का यह ऑपरेशन बारामूला के चाक थापर क्रीरी में हुआ था। यहां पर आतंकी एक घर में छिपे हुए थे। सुरक्षा बलों ने जब आतंकियों को चारो तरफ से घेर लिया तो एक आतंकी घर से बाहर भागने लगा। ठीक उसी समय जवानों की गोली उसे लगती है और वह नीचे गिर जाता है। इसके बाद वह घिसटता हुआ पेड़ और चारदीवारी की तरफ जाने लगता है, लेकिन सेना के जवान उस पर गोलियों की बरसात कर देते हैं। गोलियों से दीवार छलनी हो जाती है और वहां से सफेद गुबार उठती नजर आती है। भागने की कोशिश कर रहा आतंकी वहीं ढेर हो जाता है। सेना और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ के ड्रोन वीडियो (J&K Drone Video) से भी तस्वीरें साफ दिखाई दे रहीं हैं।
आतंकियों के पास मिला हथियारों का जखीरा
इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए 10 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल के ब्रिगेडियर संजय कनोठ ने बताया कि खुफिया जानकारी मिली थी कि चक थापर के इलाके में मौजूद एक घर में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। जिसके बाद पहुंचे सुरक्षा बलों ने उस घर को घेर गोलाबारी शुरू की। यह ऑपरेशन रात को शुरू हुआ था और सुबह तक चला। ऑपरेशन के दौरान आम लोगों के जान-माल का नुकसान पहुंचाए बिना तीन हार्डकोर आतंकियों को ढेर कर दिया गया। इन आतंकियों के पास से सेना को बड़ी मात्रा में असलहे और भारी हथियार बरामद हुए हैं।
बता दें कि, जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव 18 सितंबर से शुरू होने जा रहे हैं। चुनाव को प्रभावित करने के लिए आतंकी लगातार घुसपैठ और हमले का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। जम्मू कश्मीर के अंदर अलग-अलग मुठभेड़ में इस माह अब तक 9 आतंकी मारे जा चुके हैं।
#J&KDroneVideo #DroneVideo #TerroristsHiding #Jammu&Kashmir