रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। ट्रेन में सफर करते समय कई सारे दिशा निर्देश लिखे होते हैं, उनमें से एक है चेन पुलिंग। वैसे तो चेन पुलिंग (Chain Pulling) न सिर्फ ग़ैर कानूनी है बल्कि यह एक दंडनीय अपराध भी है। इसके बावजूद लोग बाज नहीं आते और ट्रेन में सफर के दौरान बेवजह चेन पुलिंग कर मनमानी जगह ट्रेन रोक देते हैं। जिस कारण ट्रेन की आवाजाही में विघ्न उत्पन्न होता है। ऐसे में मन सवाल उठता है कि चेन पुलिंग यदि गैरकानूनी है, तो फिर हर बोगी में ये दी ही क्यों जाती है। तो ऐसा इसलिए कि कभी कभी ऐसी नौबत आ जाती है जब मजबूरीवश चेन पुलिंग करनी पड़ती है। गौरतलब हो कि भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार आपात परिस्थिति में चेन पुलिंग की जा सकती है। सो, यहां हम जानेंगे भारतीय रेलवे द्वारा बनाए गए उन नियमों के बारे में जब हम बेख़ौफ़ होकर चेन पुलिंग कर सकते हैं।
इन परिस्थितियों में खींच सकते हैं चेन
वैसे भी यदि आप ट्रेन में सफर करते हैं तो आपको भारतीय रेलवे के ट्रेन चेन पुलिंग के इन नियमों के बारे में अवश्य पता होना चाहिए। परिस्थितियों की बात करने से पहले आपको बता दें कि यदि आप मसखरी करने के लिए चेन पुलिंग (Chain Pulling) करते हैं तो आपको इस कृत्य के लिए दंडित किया जा सकता है। भारतीय रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा 141 के तहत, बिना किसी वाज़िब कारण के ट्रेन में चेन पुलिंग करना एक दंडनीय अपराध है। दोषी व्यक्ति को 1000 रुपये का जुर्माना या 1 साल की जेल या फिर सजा और जुर्माना दोनों हो सकते हैं। खैर, अब बात करते हैं उन परिस्थितियों की जब खींच सकते हैं चेन।
इसे भी पढ़ें: Army special train को उड़ाने की नाकामयाब कोशिश, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
दुर्घटना होने पर रोक सकते हैं ट्रेन
अगर ट्रेन में सफर करते समय कोई यात्री ट्रेन से नीचे गिर जाता है या फिर दिव्यांग व्यक्ति के साथ कोई परेशानी होती है। तो ऐसी कंडीशन में आप ट्रेन की चेन खींच कर ट्रेन को रुकवा सकते हैं।
मेडिकल इमरजेंसी में खींच सकते हैं चेन
ट्रेन में सफर करते समय अगर किसी यात्री की तबियत खराब हो जाती है या फिर उसे इमरजेंसी में मेडिकल सर्विस की आवश्यकता पड़ जाती है, तो ऐसी स्थिति में आप बेख़ौफ़ होकर ट्रेन की चैन खींच सकते हैं।
यात्री के छूटने पर
यात्री के छूटने पर भी आप चेन पुलिंग (Chain Pulling) कर सकते हैं। मान लो आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और कोई यात्री स्टेशन पर ही छूट जाता है, तो इस स्थिति में आप ट्रेन चेन की खींच सकते हैं।
डकैती होने पर रोक सकते हैं ट्रेन
ट्रेन में चोरी, स्नैचिंग, डकैती या छीना झपटी होने पर आप ट्रेन को बेख़ौफ़ होकर रोक सकते हैं।
आग लगने पर
दुर्घटनाग्रस्त होने अथवा आग लगने पर आप ट्रेन की चेन खींच कर ट्रेन को रोक सकते हैं।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#IndianRailways #ChainPulling #TrainSafety #EmergencyPull #RailwayRules #TravelTips #TrainJourney #RailwaySafety #PassengerRights #IndianTrains