हम सिर काट भी सकते हैं… ‘Emergency’ रिलीज से पहले Kangana Ranaut  को मिली जान से मारने की धमकी

Kangana Ranaut Emergency

किसान आंदोलन पर विवादित बयान देकर आलोचना का सामना कर रही भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को अब जान से मारने की धमकी मिली है। कंगना को यह धमकी उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर मिली है। उनकी यह फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन इससे पहले ही कंगना मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी की जानकारी कंगना ने पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

खालिस्तान समर्थक आतंकवाद को भी गया है दिखाया 

इमरजेंसी फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल किया है। इस फिल्म में पंजाब में फैल चुके खालिस्तान समर्थक आतंकवाद को भी दिखाया गया है। जिसकी वजह से ही अब कंगना को धमकियां मिल रही हैं। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें यूट्यूबर एजाज खान भी बैठा नजर आ रहा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो आने के बाद से ही एक्ट्रेस के प्रशंसक उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं। लोग धमकी देने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

कहीं भी दिखी तो मारूंगा चप्पल 

वीडियो में दिख रहा एक व्यक्ति यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, अगर आप ये पिक्चर रिलीज करती हो तो सरदार आपको चप्पल से मारेंगे, लाफा तो आपने पहले ही खा लिया। मैं बहुत प्राउड इंडियन हूं। अगर मैं आपको अपने देश में या अपने महाराष्ट्र में कहीं भी देखूंगा, तो मैं चप्पल मारूंगा। वह व्यक्ति कहता है कि यह बात मैं एक सिख और एक गौरवान्वित मराठी के रूप में नहीं कह रहा हूं, बल्कि मेरे सभी हिंदू, ईसाई और मुस्लिम भाई भी आपका स्वागत चप्पलों से करेंगे। 

सिर कटवा सकते हैं और काट भी सकते हैं 

वहीं साथ में बैठा एक दूसरा व्यक्ति कहता है कि, ‘इतिहास को कभी बदला नहीं जा सकता। अगर वे अपनी फिल्म में सिखों को आतंकवादी के रूप में दिखाती हैं, तो याद होगा कि जिसकी फिल्म कर रही हैं उसके साथ क्या हुआ था। ये याद रखें कि सतवंत सिंह और बेअंत सिंह कौन थे। जो हमें उंगली करते हैं, हम वो उंगली ही चटका देते हैं, अगर हम अपना सिर कटवा सकते हैं तो अपने संत के लिए सिर काट भी सकते हैं।’

#PoliticalNews #CongressStrategy #ElectionUpdates #JammuKashmirPolitics #CongressFirstList #AssemblyPolls #IndianPolitics

    author avatar
    Preety Priya

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *