जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच दो जगह मुठभेड़ हो रही है। बारामूला जिले के चक टापर इलाके में चल रही मुठभेड़ में अब तक 3 आतंकी मारे गए हैं। वहीं किश्तवाड़ में कल से हो रही मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए और दो घायल हुए हैं। दोनों जगहों पर जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना संयुक्त अभियान (Jammu Kashmir Encounter) चला रही हैं। इन जगहों पर अभी और आतंकवादियों के छुपे होने का अंदेशा है।
बता दें कि आज पीएम मोदी की डोडा में रैली है। उससे पहले आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ बड़ी घटना है। कश्मीर जोन पुलिस ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि, बारामूला के चक टापर इलाके में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को शुक्रवार से घेरा हुआ है। रात को यहां मुठभेड़ रोक दी गई थी, जो आज सुबह फिर शुरू हुई। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। अभी इनकी पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षा बल इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन (Search operation) चला रहे हैं।
किश्तवाड़ में दो जवान शहीद
किश्तवाड़ के नैदघाम गांव में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन (Search operation) चलाया था। इस दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई थी। इस घटना में भारतीय सेना के दो जवान नायब सूबेदार विपन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह शहीद हो गए और दो अन्य घायल। इलाके में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है।
डोडा में 45 साल बाद किसी पीएम का दौरा
बता दें कि, जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद से ही आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं। किश्तवाड़ और बारामूला में आतंकी घटना ऐसे समय में हुई हैं, जब आज पीएम मोदी (PM Modi) डोडा में चुनावी रैली करने जा रहे हैं। यह 45 साल में पहली बार होने जा रहा है, जब कोई पीएम डोडा जा रहे हैं। इससे पहले इंदिरा गांधी ने 1979 में डोडा में रैली की थी। डोडा को आतंकवाद से प्रभावित जिलों में गिना जाता है। जिसकी वजह से यहां पर बड़े नेता आने से कतराते हैं।
पीएम की रैली के लिए डोडा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रैली स्थल को कई लेयर की सुरक्षा दी गई है साथ ही ड्रोन से आसमान की निगरानी की जा रही। आसपास के सभी इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए हजारों की संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
#PMModiRally #JammuKashmirNews #CounterTerrorism #IndianArmy #KashmirSecurity #JammuKashmirUpdates #ModiInDoda