J&K Election 2024: “जम्मू-कश्मीर को 3 खानदानों ने किया खोखला”, PM मोदी के डोडा रैली से जुड़ी पूरी जानकारी यहां

J K Election 2024

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 (J&K Election 2024) में पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। आज उन्होंने कश्मीर के डोडा में रैली कर विपक्ष को जमकर घेरा। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, इस खूबसूरत राज्य को परिवारवाद और वंशवाद ने खूब खोखला किया है। आप लोगों ने जिन राजनीतिक दलों पर भरोसा किया, उन्होंने आपके बच्चों की चिंता नहीं की। इन दलों ने सिर्फ अपने परिवार और बच्चों को ही आगे बढ़ाया। 

मोदी ने कहा कि, हम और आप एक साथ मिलकर सुरक्षित कश्मीर का निर्माण करेंगे, ये मोदी की गारंटी है। इस बार जम्मू-कश्मीर का चुनाव आपका भाग्य तय करने वाला है। इस रैली से मोदी ने डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिले की 8 विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा। इन सभी सीटों पर 18 सितंबर को चुनाव के पहले फेज में वोटिंग होनी है। इसलिए इन सीटों पर सभी दलों द्वारा चुनावी प्रचार तेज कर दिया गया है।  

तीन खानदान के खिलाफ कश्मीर के नौजवान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 (J&K Election 2024) के लिए रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर खुलकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि, कश्मीर में एक तरफ तीन खानदान है तो दूसरी तरफ नौजवान। जम्मू-कश्मीर का विधानसभा चुनाव इस बार इन्हीं 3 खानदानों और यहां के नौजवानों के बीच में है। मोदी ने कहा कि, कश्मीर को खोखला करने वाले इन तीन खानदानों में एक खानदान कांग्रेस है, दूसरा नेशनल कॉन्फ्रेंस और तीसरा खानदान पीडीपी का है। इन तीनों खानदानों ने मिलकर कश्मीर के लोगों के साथ जो अन्याय किया, वह किसी पाप से कम नहीं है। 

मोदी ने कहा कि, यही तीनों खानदान जम्मू-कश्मीर के बर्बादी के जिम्मेदार हैं। इन्होंने सत्ता में रहकर सिर्फ करप्शन को बढ़ावा दिया, जमीन कब्जा करने वालों को बढ़ावा दिया और सरकारी नौकरियां सिर्फ उन्हीं को दी जो इन तीन खानदानों के खास थे। आम लोगों को छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए तरसाया-तड़पाया गया।

नौजवानों को गुमराह की मौज काटती रही सरकारें 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 (J&K Election 2024) के प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, यहां पर जो भी सरकारें हुई वो नौजवानों को गुमराह कर मौज काटती रही और नौजवान आतंकवाद में पिसते रहे। वहीं भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में नौजवानों को मौका देने और नई लीडरशिप को आगे लाने का प्रयास किया है। हमारी कोशिश है कि डेमोक्रेसी जमीन तक पहुंचे और युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले। 

#J&KElection2024 #PMModiDodaRally #Election #JammuandKashmir #BJP #PMMODI #DodaRally 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *