जम्मू-कश्मीर में चुनावी माहौल के बीच सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की बड़ी घटना सामने आई है। राज्य के कुलगाम (Kulgam) जिले के आदिगाम देवसर इलाके में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के एक ग्रुप को घेर रखा है। इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी घायल हो गए हैं। यहां पर भारी हथियारों के साथ 2 से 3 आतंकियों के छुपे होने की सूचना है और दोनों तरफ से गोलीबारी अभी भी जारी है।
आतंकवादियों के छुपे होने का मिला था खुफिया इनपुट
सेना के अधिकारियों ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि कुलगाम (Kulgam) के आदिगाम गांव में आतंकवादियों के छुपे होने का खुफिया इनपुट मिला था। इसके बाद सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके की घेराबंदी करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया। जब आतंकियों ने खुद को चौतरफा घिरा देखा तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में सेना के तीन जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक अधिकारी घायल हो गया। घायल सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
आतंकवादियों के भागने के सारे रास्ते बंद
सेना के अधिकारियों ने बताया कि, आतंकियों को घेर कर भागने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। अब सर्च ऑपरेशन का दायरा धीरे-धीरे कम कर सुरक्षा बल इन आतंकियों के नजदीक जा रहे हैं। इस मुठभेड़ से जुड़े सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, यह पाकिस्तान आतंकवादियों का गुट है, जो जंगल के रास्ते सीमा पर तीन-चार माह पहले यहां पहुंचा है। इन आतंकवादियों ने पिछले कुछ माह में जम्मू डिवीजन के राजौरी, डोडा, कठुआ, पुंछ और रियासी के इलाकों में सेना, पुलिस और आम नागरिकों पर कई हमले किए हैं। ये आतंकवादी घात लगाकर हमला करते हैं और फिर भागकर पहाड़ी इलाकों में मौजूद घने जंगलों में छुप जाते हैं।
सितंबर माह में मारे गए 15 से ज्यादा आतंकवादी
बता दें कि, जम्मू कश्मीर में इस समय विधानसभा चुनाव चल रहा है। इस चुनाव के अंतिम चरण में 1 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। चुनाव को प्रभावित करने के लिए पाकिस्तान लगातार आतंकियों को यहां भेज रहा है, लेकिन भारतीय सेना भी इन आतंकियों का यहां भरपूर स्वागत कर रही। यही कारण है कि, इस माह सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग जगहों पर हुए मुठभेड़ में अब तक 15 से ज्यादा आतंकवादी मारे जा चुके हैं।
#IndianArmy #JammuKashmir #TerrorismInIndia #KulgamNews #ArmyInAction #PoliceInjury #CounterTerrorism