महाराष्ट्र की महिलाओं को लाडली बहना योजना की किश्त का इंतजार, विपक्ष ने उठाए शिंदे सरकार पर सवाल 

लाडली बहना योजना

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अगले महीने होने की संभावना है। इस चुनाव में जीत हासिल करने और मतदाताओं को लुभाने के लिए राज्य की शिंदे सरकार ने कई लोक लुभावन घोषणाएं की हैं। इनमें से ही एक लाडली बहना योजना है। महिलाओं की शिकायत है कि इस योजना के तहत अभी तक सितंबर माह का पैसा नहीं आया है। अब महिलाएं शिंदे सरकार से पूछ रही हैं कि क्या एकनाथ शिंदे हम बहनों को भूल गए? जो उम्मीद जगाकर पैसे नहीं भेजे। 

लाभार्थी महिलाओं के अकाउंट में हर महीने की 15 तारीख तक पैसा पहुंच जाएगा

दरअसल, शिंदे सरकार ने अगस्त माह में लाडली बहना योजना शुरू करने की घोषणा की थी। साथ ही अगस्त माह कि किस्त भी भेज दी गई थी और कहा गया था कि, लाभार्थी महिलाओं के अकाउंट में हर महीने की 15 तारीख तक पैसा पहुंच जाएगा, लेकिन सितंबर माह का पैसा अभी तक लाभार्थियों के अकाउंट में नहीं आया। जिसकी वजह से महिलाएं अब इस योजना पर सवाल उठा रही हैं और पूछ रही…कहीं शिंदे भाऊ हमें भूल तो नहीं गए?

सितंबर माह की किस्त जल्द होगी जारी

महिला एवं बाल विकास विभाग के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, इस महीने के पैसे भेजने में थोड़ी देर जरूर हुई है, लेकिन इसे जल्द ही जारी किया जाएगा। सभी पात्र लाभार्थियों को उनके अकाउंट में जल्द पैसे मिल जाएंगे। वहीं, योजना का पैसा भेजने में हो रही देरी पर विपक्ष ने भी सवाल उठाए हैं। कांग्रेसी सासंद वर्षा गायकवाड ने इस मुद्दे पर शिंदे सरकार को घेरते हुए कहा कि, यह सरकार सिर्फ खोखले वादे करती है, उसे पूरा नहीं करती। महिलाओं को पैसे देने का जो वादा किया है, उसे तत्काल प्रभाव से पूरा करना चाहिए। जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां पर जनता से किए गए सभी वादे पूरे किए जा रहे हैं। 

क्या है लाडली बहन योजना

बता दें कि, मध्यप्रदेश की तरह महाराष्ट्र सरकार ने भी अगस्त माह में लाडली बहन योजना शुरू की थी। योजना के तहत सालाना 2.50 लाख रुपये तक आय वाले परिवारों की 21 वर्ष से 65 वर्ष तक की महिलाओं को हर माह 1500 रुपये मिलने हैं। इस योजना के लॉन्च होते ही राज्य की लाखों महिलाओं ने इसमें रजिस्ट्रेशन कराया है। योजना के तहत अगस्त माह में राज्य सरकार ने 1.5 करोड़ से अधिक महिलाओं के खातों में 1500 रुपये की क़िश्त जमा की थी। 

#WomenEmpowerment #OppositionQuestions #GovernmentSchemes #SocialWelfare #MaharashtraPolitics #WomenSupport #YojanaUpdate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *