Squadron Leader Mohana Singh बनीं तेजस लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट

म्हारी छोरियां छोरो से कम है के, इस डायलॉग को सच कर दिखाया है स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह (Squadron Leader Mohana Singh) ने। भारत की महिला फाइटर्स में से एक मोहना सिंह ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, मोहना को भारतीय वायु सेना के स्पेशल 18 ‘फ्लाइंग बुलेट्स’ स्क्वाड्रन में शामिल कर लिया गया है। इसके साथ ही वो स्क्वाड्न में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं। इसमें शामिल होने के बाद वो तेजस लड़ाकू विमान को उड़ाएंगी। 

मोहना सिंह ने जोधपुर में हुए अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ में लिया था भाग 

गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह (Squadron Leader Mohana Singh) ने जोधपुर में हुए अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ में भाग लिया था। जहां वो तीनों सेनाओं के तीन उप प्रमुखों द्वारा किए गए ऐतिहासिक उड़ान का हिस्सा थीं। इस दौरान उन्होंने सेना और नौसेना के उप प्रमुखों को तेजस जेट में उड़ान भरने से पहले आवश्यक सभी निर्देश दिए और इसमें उनकी मदद की। बड़ी बात यह कि उनके इस कारनामे को देखते हुए उन्हें ‘फ्लाइंग बुलेट्स’ स्क्वाड्रन में शामिल करने का फैसला लिया गया। 

कौन हैं मोहना सिंह?

आपको बता दें कि मोहना सिंह भारत की पहली महिला लड़ाकू पायलटों में से एक हैं। वो राजस्थान के झुंझुनू जिले की हैं। 8 साल पहले वो अवनी चतुर्वेदी और भावना कंठ के साथ वायु सेना की फाइटर स्ट्रीम में महिला पायलटों के साथ शामिल हुई थी। मोहना भारतीय वायु सेना में लड़ाकू धारा में शामिल की गई तीन महिला पायलटों में से एक थीं। मोहना, उन तीन फ्लाइट लेफ्टिनेंटों में से एक थीं, जिन्होंने ‘नारी शक्ति पुरस्कार-2020’ जीता था। मोहना के पिता भारतीय वायुसेना में वारंट ऑफिसर हैं और दादा एविएशन रिसर्च सेंटर में फ्लाइट गनर थे। कहने की जरूरत नहीं कि (Squadron Leader Mohana Singh) के इस कारनामे ने महिलाओं के समक्ष एक मिसाल कायम कर दी है। 

वायुसेना ने साल 2016 में महिलाओं के लिए फाइटर जेट की यूनिट की थी शुरू 

भारतीय वायुसेना विश्व की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है। वर्तमान में इसमें करीब 20 महिला फाइटर पायलट शामिल है। वायुसेना ने साल 2016 में महिलाओं के लिए फाइटर जेट की यूनिट शुरू की थी। आगे चलकर जोकि भारतीय वायुसेना के लिए बड़ी महत्वपूर्ण साबित हुई। भारतीय वायुसेना के उस फैसले से आज महिलाएं हर मोड़ पर पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। 

ध्यान देने वाली महत्वपूर्ण बात यह कि मोहना सिंह, भावना कंठ और अवनी चतुर्वेदी भारतीय वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट्स हैं। वहीं इन तीनों में से (Squadron Leader Mohana Singh) को एलसीए तेजस जेट उड़ाने का मौका मिलेगा। ये अभ्यास भारत की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देने हेतु भी बड़ा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

#MohanaSingh #TejasFighterPilot #WomenInAviation #FirstWomanPilotTejas #IAFPride #BreakingBarriers #WomenInDefence #IndianAirForce #WomenEmpowerment #FighterPilotMilestone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *