Breast Cancer: भूलकर भी नजरअंदाज न करें के इन लक्षणों को

Breast Cancer

ब्रेस्ट कैंसर (Breast cancer) में कैंसर की शुरुआत ब्रेस्ट टिश्यू में सेल्स की ग्रोथ के साथ होती है। ब्रेस्ट कैंसर केवल महिलाओं को ही नहीं, बल्कि पुरुषों को भी हो सकता है। लेकिन, पुरुषों में यह दुर्लभ है। ब्रेस्ट कैंसर का उपचार कैंसर के प्रकार, यह कितना फैला है, रोगी के कंडीशन आदि फैक्टर्स पर निर्भर करता है। इसके उपचार में सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी (Radiation therapy) और मेडिकेशन्स शामिल हैं। इस समस्या के लक्षणों की पहचान और निदान सही समय पर होने से जल्दी उपचार संभव है। इसलिए, ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। आइए जानें ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण (Breast cancer symptoms) कौन-कौन से हो सकते हैं? 

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण (Breast cancer Symptoms)

यू.एस. सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल और प्रिवेंशन (U.S. Centers for Disease Control and Prevention) के अनुसार ब्रेस्ट कैंसर एक ऐसी बीमारी है ,जिसमें ब्रेस्ट में सेल्स कंट्रोल से बाहर हो जाते हैं। ब्रेस्ट कैंसर विभिन्न प्रकार के होते हैं। ध्यान देने वाली बात यह कि ब्रेस्ट कैंसर का प्रकार इस बात पर भी निर्भर करता है कि ब्रेस्ट की कौन से सेल्स कैंसर में बदल जाते हैं। ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण (Breast cancer symptoms) इस प्रकार हो सकते हैं: 

ब्रेस्ट में गांठ

ब्रेस्ट में गांठ और आसपास की जगह के रंग का गहरा होना ब्रेस्ट कैंसर का मुख्य लक्षण है। त्वचा का यह गहरा रंग, जो आसपास के टिश्यू से अलग महसूस होता है। यह गांठ ब्रेस्ट या बगल में भी हो सकती है। इसके कारण बगल या कॉलरबोन के पास सूजन भी हो सकती है। इसका मतलब यह हो सकता है कि ब्रेस्ट कैंसर उस क्षेत्र में लिम्फ नोड्स तक फैल गया है।

स्किन के टेक्सचर में बदलाव

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण (Breast cancer symptoms) में ब्रेस्ट की स्किन के टेक्सचर में बदलाव जैसे रैशेस, रेडनेस आदि भी शामिल है। त्वचा संतरे के छिलके जैसी हो सकती है। इस समस्या के कारण ब्रेस्ट में किसी जगह गड्ढा भी पड़ सकता है या ब्रेस्ट में अस्पष्ट सूजन हो सकती है।

निप्पल डिस्चार्ज

यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि जब कोई महिला स्तनपान नहीं करा रही होती है, लेकिन उसके बाद भी अगर ब्रेस्ट में मिल्की डिस्चार्ज होता है, तो यह ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण हो सकता है । हालांकि, ऐसा होना जरूरी नहीं है कि ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण ही हो। लेकिन, इस केस में डॉक्टर की सलाह जरूरी है। ब्रेस्ट ब्लडी डिस्चार्ज को भी इस कैंसर का लक्षण माना गया है।

ब्रेस्ट में दर्द

ब्रेस्ट के किसी भी हिस्से में दर्द भी ब्रेस्ट कैंसर का संकेत हो सकता है। ब्रेस्ट में होने वाली गांठे आमतौर पर दर्द नहीं पहुंचाती हैं। लेकिन, चुभन पैदा करने वाला अनुभव हो सकता है।

निप्पल में बदलाव 

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण (Breast cancer symptoms) में निप्पल में बदलाव भी शामिल है। इस समस्या में निप्पल अंदर की तरफ जा सकते हैं, निप्पल में जलन, खुजली या घाव हो सकते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि यह लक्षण ब्रेस्ट कैंसर के कारण ही नजर आएं। इनके कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं। इसलिए, अगर आपको ब्रेस्ट में कोई भी समस्या या बदलाव नजर आएं, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

#BreastHealth #CancerPrevention #HealthTips #BreastCancerSigns#MedicalAdvice#CancerCare#HealthScreening

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *