मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Bihar CM regret) ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ जाने वाले अपने फैसले को सबसे बड़ी गलती बताया है। दरअसल, बिहार के तरारी (भोजपुर) में बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि “भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ही उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था। बीच में दो बार उनसे गलती हो गई और गलत लोगों के साथ चले गए। लेकिन जब पता चला कि वे गड़बड़ करते हैं, तो वापस बीजेपी के साथ आ गए। बेशक उनका साफ़ इशारा आरजेडी की ओर ही था। उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि वे अब दोबारा कभी एनडीए छोड़कर नहीं जाएंगे और दाएं-बाएं नहीं करेंगे। सिर्फ विकास करेंगे। इस बीच उन्होंने कहा कि ” मैं गलती से दो बार गलत लोगों के साथ चला गया था।”
उपचुनाव में की एनडीए उम्मीदवार को जिताने की अपील(Bihar CM regret)
बता दें कि बीजेपी कैंडिडेट विशाल प्रशांत के समर्थन में प्रचार करने भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली के दौरान अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती को दोहराया। इस दौरान उन्होंने उपचुनाव में एनडीए को जिताने की अपील भी की। अपने संबोधन में नीतीश कुमार (Bihar CM regret) ने आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के शासन काल पर जमकर निशाना साधा। यही नहीं उन्होंने कथित जंगलराज की याद दिलाते हुए कहा कि “वे लोग (आरजेडी वाले) सिर्फ मुस्लिमों का वोट लेते थे, अल्पसंख्यकों को लिए कोई काम नहीं किया। हम सबके लिए काम करते हैं।”
इसे भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में RSS लिख रही है भाजपा की जीत की स्क्रिप्ट, जुटे संघ के लाखों स्वयंसेवक
आरजेडी के साथ गठबंधन को बताया जीवन की सबसे बड़ी गलती
हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब बिहार के मुख्यमंत्री ने आरजेडी के साथ गठबंधन को अपनी सबसे बड़ी ‘गलती’ बताया हो। इससे पहले भी वह इसी तरह की बात दोहरा चुके हैं। तकरीबन महीने भर पहले नीतीश कुमार ने यही बात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से कही थी। मीटिंग के दौरान नीतीश कुमार ने नड्डा से कहा था कि “हम दो बार उन लोगों (आरजेडी) के साथ चले गए थे। गलती हुई थी। अब कभी नहीं होगी। अब फिर कभी नहीं जाएंगे। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह कि आखिर नीतीश कुमार को बार-बार सार्वजनिक रूप से अपनी गलती क्यों स्वीकारनी पड़ रही है? हो सकता है उन पर बीजेपी का कोई दबाव हो? अन्यथा उन्हें ऐसा करने की कोई आवश्यकता ही नहीं है। खैर, चाहे कुछ भी हो, अतीत के अनुभवों को टटोलें तो एक बात साफ़ होती है कि नीतीश कुमार (Bihar CM regret) सीम पद पर बने रहने के लिए कब किसका दामन थामेंगे ये कोई नहीं जानता।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#MistakeMade #CMNitishKumar #BiharCM #PoliticalDecisions #NitishSpeaks #BiharLeadership #RegretInPolitics