भाजपा (BJP) द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के साथ ही पार्टी के अंदर बगावत तेज हो गई है। टिकट न मिलने से नाराज भाजपा के कई पूर्व मंत्रियों और विधायकों के साथ दर्जनों पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। सबसे ज्यादा असर 27 विधानसभा सीटों पर है। आलम यह है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता अब चुनाव प्रचार रोक नाराज नेताओं को मनाने में जुटे हैं। नेताओं को मनाने वालों में खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी शामिल हैं।
पार्टी छोड़ने वालों में ये नेता हैं शामिल
टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ने वालों में बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज, विधायक लक्ष्मण नापा, प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, किसान मोर्चा अध्यक्ष सुखविंदर श्योराण, पीपीपी के स्टेट कोऑर्डिनेटर सतीश, सावित्री जिंदल, तरुण जैन समेत दर्जनों नेताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
टिकट न मिलने पर नेताओं के टपक रहे आंसू
टिकट कटने पर कई नेता सरेआम रोते भी नजर आ रहे हैं। पूर्व मंत्री कविता जैन, राज्यमंत्री बिशंबर वाल्मीकि और पूर्व विधायक शशिरंजन परमार तो मीडिया के कैमरों के सामने ही रो दिये। अब कई नेता जहां अपने समर्थकों के साथ बैठक कर अगले कदम पर विचार-विमर्श कर रहे हैं तो कई ने पहले ही निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
चार नेताओं को मिली नाराज नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी
दूसरी तरफ, भाजपा (BJP) ने भी अब डैमेज कंट्रोल का प्रयास शुरू कर दिया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बैठक कर नाराज नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी चार वरिष्ठ नेताओं को सौंपी है। यह जिम्मेदारी प्रदेश संगठन महामंत्री फणींद्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता, सुरेंद्र पूनिया और कृष्ण बेदी को मिली है। बिप्लब कुमार ने इस दौरान कहा कि टिकट न मिलने पर नेताओं में नाराजगी स्वाभाविक है, लेकिन जल्द ही इन नेताओं की नाराजगी दूर कर दी जाएगी।
टिकट वितरण को लेकर पार्टी में नहीं है विरोध
वहीं, पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज को मनाने पहुंचे सीएम नायब सैनी ने दावा किया कि टिकट वितरण को लेकर पार्टी में किसी प्रकार का विरोध नहीं है। सभी नेता और कार्यकर्ताओं एक दूसरे के संपर्क में रहकर प्रचार का कार्य कर रहे हैं। अगर कोई नाराज है तो उसे भी मना लिया जाएगा। भाजपा (BJP) एकजुट होकर चुनाव में उतरेगी।
#Election2024 #BJPNews #PoliticalCrisis #SeatOpposition #PartyInternalConflict #PoliticalDrama #IndianPolitics