इस बात को लेकर BJP और उद्धव सेना के कार्यकर्ता भिड़े, जमकर हुई हाथापाई 

BJP

महाराष्ट्र के संभाजी नगर में उद्धव सेना और बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हाथ-पाई और लातघूंसे चले। देखते ही देखते मामला इस कदर बढ़ गया कि पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया। दरअसल, पूर्व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे संभाजीनगर पहुंचे हुए थे। उनका संभाजी नगर आना बीजेपी कार्यकर्ताओं को रास नहीं आया और वो जिस होटल में रुके थे बीजेपी कार्यकर्ता उसके बाहर उनका विरोध प्रदर्शन करने लगे। बीजेपी कार्यकर्ताओं को विरोध करता देख शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ता भी भारी तादात में जमा होने लगे और इस दौरान आक्रामक नारेबाजी करने लगे। एक दूसरे के विरोध में नारेबाजी करते-करते दोनों तरफ के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और इस दरम्यान दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई। 

औरंगाबाद एयरपोर्ट के बाहर PM Modi को दिखाए थे काले झंडे 

बात दरअसल यह कि महाराष्ट्र में महिला उत्पीड़न के खिलाफ महाविकास अघाड़ी द्वारा राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था और इस बीच रविवार के दिन उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं ने औरंगाबाद एयरपोर्ट के बाहर पीएम मोदी (PM Modi) को काले झंडे दिखाए थे। इससे बौखलाए बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं ने दिशा सालियान मौत मामले के आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने हेतु विरोध प्रदर्शन किया। और उनसे पूछा कि दिशा सालियान मौत मामले में उनकी भूमिका क्या है। फिर क्या था, बीजेपी और उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं में झड़प होने लगी। मामला गंभीर होता देख, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षो के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। खैर, उद्धव गुट नेता ने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि “पुलिस जानबझकर बीजेपी का समर्थन कर रही है।”

 महिलाओं के खिलाफ अपराध एक अक्षम्य पाप है

गौरतलब हो कि पीएम मोदी (PM Modi) ने रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया और कहा कि ‘आज मैं एक बार फिर देश के हर राजनीतिक दल और राज्य सरकार से कहूंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध एक अक्षम्य पाप है। जो भी दोषी है, उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए।

#UddhavSena #MaharashtraPolitics #SambhajiNagar #PoliticalClash #AdityaThackeray

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *