CM Yogi Criticizes Gandhi: जिसके खानदान ने जिंदगी भर नाच गाना किया…सीएम योगी ने राहुल का नाम लिए बिना गांधी खानदान पर साधा निशाना

सीएम योगी ने राहुल का नाम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय हरियाणा में ताबड़तोड़ रैलियां कर भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं। इस दौरान योगी आदित्यनाथ एक तरफ जहां भाजपा के हिन्दुत्व एजेंडे को आगे बढ़ा रहे, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस को भी घेर रहे। एक रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यानाथ ने कहा कि प्रभु श्री राम अब फिर से अयोध्या आ गए हैं। इसका जश्न पूरा देश मना रहा है, लेकिन कांग्रेस के लोगों को इससे भी कष्ट और नफरत है। 

राहुल गांधी का नाम लिए बिना गांधी परिवार पर भी हमला बोला (CM Yogi Criticizes Gandhi)

यूपी सीएम ने इस दौरान राहुल गांधी का नाम लिए बिना गांधी परिवार पर भी हमला बोला और कहा कि, यही राम की संस्कृति और रोम की संस्कृति के बीच में सबसे बड़ा अंतर है। एक तरफ प्रभु राम को मानने और उनकी पूजा करने वाले लोग हैं, तो दूसरी तरफ वे लोग हैं, जो रोम में पले-बढ़े हैं और खुद को एक्सीडेंटल हिन्दू मानते हैं। 

कांग्रेस दशकों से हिंदुओं का अपमान कर रही 

बता दें कि, राहुल गांधी ने बीते दिनों एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन पर नाच गाना चल रहा था। इस बयान पर बिफरे सीएम योगी ने राहुल (CM Yogi Criticizes Gandhi) गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि, जो लोग कहते हैं कि राम मंदिर में नाच गाना चल रहा था, दरअसल उनका खानदान ही जिंदगी भर नाच गाना करता रहा है। कांग्रेस पार्टी दशकों से हिंदुओं का अपमान करती आ रही है। ये लोग सनातन संस्कृति को कोस कर अपनी योग्यता पर प्रश्नचिह्न लगाते हैं। ऐसे लोगों की वजह से ही प्रभु श्री राम दशकों तक टेंट में रहने को मजबूर हुए। 

आजादी के बाद कांग्रेस नहीं चाहती थी कि सनातन का नामोनिशान रहे

आजादी के पहले जिस तरह से मुगल और अंग्रेज नहीं चाहते थे कि, भारत में सनातन धर्म और संस्कृति रहे, उसी तरह आजादी के बाद कांग्रेस नहीं चाहती थी कि सनातन का नामोनिशान रहे, लेकिन 2014 में नरेंद्र मोदी पीएम बने और 2017 में यूपी में भाजपा की सरकार बनी। इस डबल इंजन सरकार ने जब डबल स्पीड से चलना शुरू किया तो दो वर्ष के अंदर ही 500 साल पुरानी समस्या का समाधान हो गया। अयोध्या में प्रभु श्री राम के विराजमान होने से देश की 140 करोड़ जनता खुश है, लेकिन कांग्रेस को इससे बहुत पीड़ा है।

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#PoliticalJibe #UPPolitics #YogiVsGandhi #IndianPolitics #YogiAdityanathSpeech #PoliticalRemarks #BJPVsCongress

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *