बाला साहेब का नाम लेकर Eknath Shinde ने फोड़ा सियासी बम, बताया- इस वजह से Raj Thackeray ने छोड़ी शिवसेना

Eknath Shinde

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के ऐलान में अभी समय है, लेकिन राज्‍य में सियासी पारा अभी से चढ़ना शुरू हो गया है। पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा घेरने की कोशिश में जुटे हैं। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिंदे ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ एक पॉडकास्ट में कहा कि “शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे कभी भी यह नहीं चाहते थे कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे पार्टी छोड़ें, लेकिन उद्धव ने राज ठाकरे (Raj Thackeray) को दरकिनार कर दिया।”

इस पॉडकास्‍ट में सीएम शिंदे (Eknath Shinde) ने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “राज ठाकरे बालासाहेब के साथ और उनके कहे अनुसार काम करते थे। राज ठाकरे साल 1995 से लगातार चुनावों की सभी बैठकों में शामिल होते थे। लेकिन जब पार्टी की जिम्‍मेदारियां राज ठाकरे को देने की बारी आई तो उद्धव ठाकरे खुद को सबसे आगे ले आए।” 

बाला साहेब ठाकरे नहीं चाहते थे कि राज ठाकरे जाएं 

सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा, “उद्धव ठाकरे जैसे ही पार्टी के अध्‍यक्ष बनें राज ठाकरे को किनारे कर दिया गया। जबकी बाबा साहेब ठाकरे की इच्छा नहीं थी कि राज ठाकरे पार्टी छोड़के जाएं, लेकिन राज ठाकरे कहते थे कि वह इस कमजोर शिवसेना की विचारधारा को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी लेंगे, इसीलिए राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने पार्टी छोड़ अपनी दूसरी पार्टी बना ली।” शिंदे ने कहा कि “आज के समय में राज ठाकरे हमारे साथ हैं। पिछली लोकसभा में वे उन्‍होंने हमारे साथ मंच साझां किया था। इस बार अगर वो हमारे साथ नहीं लड़ रहे हैं तो वे हमारे खिलाफ भी नहीं हैं।” 

चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरा पर अभी फैसला नहीं 

इस पॉडकास्‍ट में सीएम शिंदे (Eknath Shinde) ने महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के प्रश्‍न का जवाब देते हुए कहा कि “अभी हमारा ध्यान महायुति की दोबारा सरकार बनाने पर है। हमारा गठबंधन अभी इसी दिशा में काम कर रहा है। अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसका फैसला महायुति की सरकार बनाने के बाद लिया जाएगा। हमारी सरकार ने महाराष्‍ट्र की भलाई के लिए कई ऐतिहासिक काम किये हैं, इसलिए जनता हमें दोबारा से सत्‍ता में देखना चाहती है।” 

#BalasahebThackeray #MaharashtraPolitics #PoliticalBomb #RajThackerayExit #ShivSenaSplit #MNS #PoliticalRevelation

author avatar
Preety Priya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *