लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने 3 दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंच गए हैं। राहुल गांधी ने अमेरिका के टेक्सास में दो कार्यक्रमों में शिरकत करने के अलावा भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाक़ात की। वहीं यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार और आरएसएस पर जोरदार हमला बोला है। राहुल ने कहा, ”लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से लोगों के मन से भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी का डर खत्म हो गया है। अब भारत के लोग इनसे नहीं डरते हैं।”
भाजपा हमारे संविधान, परंपरा, भाषा और इतिहास पर कर रही है हमला
इसी कार्यक्रम में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि, ”आरएसएस का मानना है कि भारत ‘एक विचार’ है, लेकिन हम मानते हैं कि भारत एक विचार नहीं, ‘कई विचारों’ से बना है। जिस तरह से अमेरिका मानता है कि हर किसी को सपने देखने और आगे बढ़ने का अधिकार है, उसी तरह मैं भी मानता हूं कि सबको भागीदारी का मौक़ा मिलना चाहिए और यही आरएसएस के साथ हमारी लड़ाई है।” राहुल गांधी ने दावा किया है कि, लोकसभा चुनाव के समय देश के लोग इस बात को स्पष्ट तौर पर समझ रहे थे कि भाजपा हमारे संविधान, परंपरा, भाषा और इतिहास पर हमला कर रही है।
आरएसएस को जानने के लिए राहुल को कई जन्म लेना पड़ेगा
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, “आरएसएस को जानने और पहचाने के लिए राहुल गांधी को अभी कई और जन्म लेने पड़ेंगे। न तो कोई देशद्रोही आरएसएस को पहचान सकता है और न ही ऐसा व्यक्ति जो विदेशों में जाकर अपने देश की निंदा करे। लगता है कि राहुल का विदेशी दौरा सिर्फ भारत को बदनाम करने के लिए ही होता है।”
सैम पित्रोदा ने कहा पप्पू नहीं, शिक्षित इंसान राहुल गांधी
वहीं, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा का बयान भी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, सैम पित्रोदा ने टेक्सास में राहुल का परिचय कराते हुए कहा “राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पढ़े-लिखे हैं और इनके पास एक विज़न है। ये पप्पू नहीं हैं, ये एक रणनीतिकार हैं जिसके पास हर मुद्दे पर गहरा विचार है।” पित्रोदा के इस बयान पर कटाक्ष करते हुए भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, “कल्पना कीजिए कि कोई राहुल गांधी का परिचय इस तरह से करा रहा हो कि वो पप्पू नहीं हैं और सैम पित्रोदा ने यह कर दिखाया है।”
#PoliticalStatements #IndianPolitics #RSSComment #PoliticalDebate #GandhiVsRSS #BJPStatements #PoliticalInsights