हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Elections 2024) के मतदान की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, मतदाताओं को रिझाने के लिए राजनीतिक पार्टियां अपना पूरा जोर लगा रही हैं। हरियाणा में वैसे तो मुख्य चुनावी लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच है, लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीच में एंट्री लेकर कांग्रेस का सारा समीकरण बिगाड़ दिया है। आप पार्टी अब चुनाव जीतने के लिए जितना जोर लगा रही है, कांग्रेस को उतना ही नुकसान उठाना पड़ रहा है।
आप पार्टी अब कांग्रेस के लिए ‘विभीषण’ रही है बन
दरअसल, चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले माना जा रहा था कि, प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ सत्ता-विरोधी लहर है। जिसका सीधा लाभ कांग्रेस को मिल रहा और कांग्रेस राज्य की सत्ता में 10 साल बाद वापसी कर सकती है। सोने पर सुहागा यह था कि कांग्रेस और आप पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी, लेकिन यह गठबंधन नहीं बन पाया और अरविंद केजरीवाल की ‘आप’ पार्टी अकेले ही चुनावी मैदान में कूद पड़ी। यही आप पार्टी अब कांग्रेस के लिए ‘विभीषण’ बन चुनावी मुसीबत खड़ी कर रही है।
चुनाव में आप पार्टी की मजबूती कांग्रेस के लिए नुकसानदायक
अगर बीते कुछ विधानसभा चुनावों पर नजर डालें, तो इसके साफ संकेत मिलते हैं कि हरियाणा में आप पार्टी की एंट्री कांग्रेस को बड़ी परेशानी में डाल सकती है। इससे पहले दिल्ली से लेकर उत्तराखंड, गोवा, मध्य प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में भी आप पार्टी कांग्रेस को भारी नुकसान पहुंचा चुकी है। इन राज्यों के चुनावी नतीजों से कांग्रेस को पता चल चुका है कि, जिस भी राज्य के चुनाव में वह पहली या दूसरी सबसे बड़ी पार्टी रही है, वहां पर आप की एंट्री उसका खेल बिगाड़ दिया है।
मतों के बंटवारे से होगा बीजेपी को फायदा
वहीं, लोकसभा चुनाव के दौरान जब कांग्रेस और आप पार्टी ने मिलकर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ा, तो भाजपा को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ा। इसीलिए, कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में आप के साथ गठबंधन करने की पूरी कोशिश की, लेकिन आप पार्टी की भारी डिमांड और कांग्रेस के लोकल नेताओं के विरोध के कारण यह गठबंधन नहीं हो पाया। ऐसे में हरियाणा के अंदर भी दोनों के बीच मतों का बंटवारा भाजपा को बड़ा फायदा देने वाला लग रहा है। भाजपा भी इस बात को मानती है और इसीलिए, वो सिर्फ कांग्रेस पर अटैक कर अंदरखाने आप को प्रमोट कर रही। क्योंकि भाजपा को पता है कि, आप पार्टी राज्य में जितनी मजबूत होगी, कांग्रेस को उतना ही नुकसान होगा।
#HaryanaAssemblyElections2024 #HaryanaElections #Elections 2024 #bjp #politics #elections #uttarpradesh #election #india #congress #vote #indianpolitics #barnegatlight #electioncommissionofindia #indianelections #news #legislativeassembly #vidhansabha #uppolls #narendramodi #rahulgandhi #bihar