हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) प्रचार जैसे-जैसे जोर पकड़ रहा है, राजनीतिक पार्टियों के अंदर सीएम पद को लेकर भी घमासान मचता नजर आ रहा है। कांग्रेस के अंदर सीएम पद को लेकर बीते कई दिनों से जहां भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा के बीच तकरार चल रही है, वहीं अब भाजपा में भी सीएम पद को लेकर रार बढ़ती नजर आ रही है। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज (Anil Vij) ने सीएम पद पर अपना दावा ठोंक दिया है। जिससे राज्य की राजनीति गरमा गई है।
अनिल विज ने सीएम पद के लिए पेश किया अपना दावा
अनिल विज (Anil Vij) ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, “मैं पार्टी की कई दशकों से सेवा कर रहा हूं, लेकिन आजतक पार्टी से कुछ नहीं मांगा। मैं राज्य में सबसे वरिष्ठ हूं, इस वरिष्ठता के आधार पर मैं सीएम पद के लिए अपना दावा पेश करूंगा।” अनिल विज के इस बयान के बाद भाजपा के अंदर खलबली मच गई है। मनोहर लाल खट्टर सरकार में गृह मंत्री रहे अनिल विज को नायब सैनी कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई थी। जिससे वे पार्टी से नाराज भी हो गए थे। अब चुनाव से पहले सीएम पद के लिए दावा ठोक कर अनिल विज ने पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है।
भाजपा की अंतर्कलह आई सामने
बता दें कि, भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनावों (Haryana Assembly Elections) में नायब सैनी को ही सीएम फेस बनाया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कह चुके हैं कि, “चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ही होंगे”, लेकिन अब अनिल विज (Anil Vij) ने अपना दावा ठोक पार्टी के अंदर के अंतर्कलह को सामने ला दिया है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी सीएम पद पर दावा ठोक चुके हैं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। राव इंद्रजीत के पिता हरियाणा के दूसरे सीएम थे।
नायब सैनी ही सीएम फेस
अनिल विज (Anil Vij) के इस दावे पर हरियाणा भाजपा प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने करनाल में पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि, “पार्टी में कोई विवाद नहीं है, नायब सैनी ही हरियाणा में भाजपा का चेहरा हैं, उनके ही नेतृत्व में हम चुनाव लड़ रहे। भाजपा हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।”
#CMPost #DharmendraPradhan #HaryanaElection #BJPCM #CM2024 #PoliticalTussle #HaryanaBJP