विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, पक्ष-विपक्ष के बीच राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है। एक तरफ भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर राजनीतिक हमले कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस के अंदर भी घमासान मचा हुआ है। हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ दलित नेता और मुख्यमंत्री पद की दावेदार कुमारी सैलजा (Kumari Selja) अपनी ही पार्टी से नाराज बताई जा रही हैं।
कहा जा रहा है कि टिकट बंटवारें में उनके करीबियों को टिकट न मिलने से वे पार्टी आलाकमान से नाराज हैं और अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को पछाड़ने के लिए सियासी दांव चल रही हैं। एक मीडिया हाउस से बातचीत में भी कुमारी सैलजा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जो 2004 में भजनलाल थे, वो आज हुड्डा हैं, आखिरी फैसला आलाकमान करेगा।
कुमारी सैलजा के करीबी के खिलाफ हुड्डा ने उतारे अपने समर्थक
हरियाणा का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जता चुकी कुमारी सैलजा (Kumari Selja) की सबसे ज्यादा नाराजगी पूर्व सीएम हुड्डा से है। पहले तो टिकट बंटवारे में सबसे ज्यादा सुनवाई हुड्डा की हुई। दूसरा, कांग्रेस आलाकमान ने जहां पर सैलजा के समर्थकों को टिकट दिया वहां पर हुड्डा समर्थक उम्मीदवार निर्दलीय खड़े हो गए और नाम भी वापस नहीं लिया। सैलजा ने इसी को अब मुद्दा बना हुड्डा के समर्थकों के प्रचार से खुद को दूर कर लिया है। सैलजा करीब एक हफ्ते से चुनावी मैदान में नजर नहीं आ रही हैं।
बता दें कि, बल्लभगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पराग शर्मा के खिलाफ निर्दल हुड्डा करीबी शारदा राठौर, तिगांव से कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर के खिलाफ हुड्डा करीबी निर्दल ललित नागर, बुआणिखेड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप नरवाल के खिलाफ हुड्डा करीबी निर्दल सतीश रतेरा और पानीपत ग्रामीण से भी कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ हुड्डा समर्थक चुनावी मैदान में है। इसके अलावा घरौड़ा विधानसभा सीट से लगातार तीन बार कम अंतर से चुनाव हारे हुड्डा विरोधी वीरेंद्र राठौर के खिलाफ भी हुड्डा समर्थक गुटबाजी करते नजर आ रहे हैं।
आलाकमान को सौंपी गई रिपोर्ट
ऐसे में कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने आलाकमान के सामने नाराजगी जता खुद को चुनाव प्रचार से दूर कर लिया है। वहीं, पार्टी सूत्रों का दावा है कि, आलाकमान ने इस विवाद को सुलझाने के लिए सभी पक्षों से बात की है। हरियाणा के पर्यवेक्षक बनाए गए अशोक गहलोत ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंप दिया है। जल्द ही इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा।
#KumariSelja #HaryanaCongress #HaryanaChunav2024 #CMBhupinderHooda #CongressParty