बिहार में विधानसभा चुनाव अगले साल होनी है, लेकिन उससे पहले ही राज्य की राजनीति में जाति और डिग्री को लेकर भूचाल आ गया है। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जाति पर सवाल उठाते हुए हमला बोला है। मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा, लालू यादव, यादव नहीं हैं। मांझी के इस बयान पर लालू यादव ने उसी अंदाज में जवाब देते हुए पूछा, मांझी मुसहर हैं क्या?
लालू यादव नहीं, गड़ेरिया हैं
बता दें कि, इस समय जीतनराम मांझी जारजेडी पर लगातार हमलावर हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए मांझी ने कहा, हम तो पढ़े-लिखे हैं, लेकिन वो लोग (लालू यादव परिवार) पहले अपनी डिग्री बताएं। तेजस्वी हमें शर्मा कहते हैं तो पहले वो अपने पिताजी की जाति बताएं। उनके पिता जी किस जाति में जन्मे हुए हैं, वो तो गड़ेरिया जाति में जन्मे हुए हैं। ऐसे में लालू यादव नहीं, गड़ेरिया हैं।
झांसी ने लालू पर लगाया गुंडों को संरक्षण देने का आरोप
दरअसल, यह पूरा विवाद उस समय सामने आया, जब बीते दिन जितनराम मांझी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, आरजेडी के बदमाश हमारे घर और दरवाजे तोड़ सकते हैं, लेकिन हमारे हौसला नहीं तोड़ सकते। घर जलाने वाले लोगों के संरक्षक लालू पाल जी आप अपनी जाति छुपा सकते हैं, लेकिन हम नहीं। हम गर्व से कहते हैं- “हम मुसहर हैं”। इसके साथ ही मांझी ने चैलेंज भी किया कि, लालू जी में अगर हिम्मत है तो, वह कहकर दिखाएं कि हम पाल (गरेड़ी) हैं। पूरे बिहार में दलित और शोषित लोगों के जमीन पर किस पार्टी के समर्थकों कब्जा कर रहे, यह सबको पता है। आपने जनता को बहुत दबा लिया, अब करारा जवाब मिलेगा। मांझी के इस तंज पर आरजेडी चीफ लालू यादव ने सिर्फ इतना पूछा, वो मुसहर हैं क्या?
तेजस्वी यादव ने बोला मांझी पर हमला
मांझी और लालू के बीच शुरू हुए इस विवाद में अब पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी कूद पड़े हैं। उन्होंने मांझी पर निशाना साधते हुए कहा, जीतनराम मांझी और उनके बेटे आरएसएस स्कूल से पढ़े हैं, इसलिए जो आरएसएस कहता है वही बोलते हैं। वो तो खुद केंद्रीय मंत्री हैं, तो सीएम से जाकर मिलें और कार्रवाई कराएं। जिसने भी आग लगाई है, उसको जेल भेजें।
#CastePolitics #YadavClan #PoliticalControversy #ManjhiVsLalu #BiharNews #ManjhiSpeaks #LaluVsManjhi