हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के बीच भाजपा और कांग्रेस में चिट्ठी वार शुरू हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ की जा रहीं विवादित टिप्पणियों पर अपनी नाराजगी जताई थी। जिसके जवाब में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने अब खरगे को पत्र लिखकर जबरदस्त पलटवार किया है।
जेपी नड्डा (JP Nadda) ने अपने पत्र में राहुल गांधी पर किया हमला
जेपी नड्डा ने अपने पत्र में राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए लिखा, “मल्लिकार्जुन खरगे जी, जनता द्वारा बार-बार नकारे गए फेल्ड प्रोडक्ट को आपने राजनीतिक मजबूरीवश फिर से पॉलिश कर बाजार में उतारने के प्रयास में जो पत्र प्रधानमंत्री को लिखा है, उसे पढ़ कर मुझे लगा कि आपकी बातें यथार्थ और सत्य से कोसों दूर हैं। इस पत्र से ऐसा प्रतीत होता है कि आप राहुल गांधी सहित अपने नेताओं की करतूतों को या तो भूल गए हैं या उसे जानबूझ कर नजरअंदाज किया है, इसलिए उन बातों को विस्तार से सामने लाना जरूरी है।”
राहुल गांधी की धृष्ट मानसिकता को पूरा देश पहचानता है-नड्डा
जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आगे लिखा, “क्योंकि आपने पत्र में बात केवल राहुल गांधी को लेकर की, इसलिए मैं उनकी ही बात से शुरुआत करूंगा। जिस राहुल गांधी का इतिहास ही पीएम मोदी समेत देश के पूरे ओबीसी समुदाय को चोर कहकर गाली देने का रहा हो, जिसने पीएम के लिए अत्यंत अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया हो, जिसने संसद के अंदर प्रधानमंत्री को डंडे से पीटने की बात कही हो और जिसकी धृष्ट मानसिकता को पूरा देश पहचान गया हो, उस राहुल गांधी को किस मजबूरी में आप सही ठहराने की कोशिश कर रहे”?
कांग्रेस को कॉपी एंड पेस्ट वाली पार्टी बताते हुए राहुल गांधी को जमकर घेरा
जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आगे लिखा कि “राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी ही थी, जिन्होंने पीएम मोदी के लिए ‘मौत का सौदागर’ कहा था। इन सभी शर्मनाक बयानों पर आप अपनी पार्टी के नेता महिमामंडन करते रहे, क्या तब राजनीतिक मर्यादा की बातें आप और कांग्रेस भूल गई थी? राहुल गांधी जब ‘मोदी की छवि को खराब कर देंगे’ वाली बात सरेआम कही थी, तब मर्यादा को किसने खंड-खंड किया था? खड़गे जी, मैं ये समझता हूं कि अपने फेल्ड प्रोडक्ट का बचाव करना और उसे निरंतर महिमामंडित करना आपकी मजबूरी है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष होने के कारण आपको इन सभी चीजों पर आत्ममंथन करना चाहिए।” जेपी नड्डा ने अपने पत्र में कांग्रेस को कॉपी एंड पेस्ट वाली पार्टी बताते हुए राहुल गांधी को जमकर घेरा।
#PoliticalDrama #CongressBJP #IndianPolitics #PoliticalResponse #LetterExchange #Controversy #Leadership