लव जिहाद के बाद अब जूस जिहाद! Hindu Jagran Manch ने गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

Hindu Jagran Manch

लव जिहाद के बारे में तो आपने सुना ही होगा, लेकिन अब एक और जिहाद चर्चा में है। इसे ‘जूस जिहाद’ कहा जा रहा। यह जिहाद यूपी के गाजियाबाद में सामने आया और पूरे देश में हड़कंप मच गया। उत्तराखंड के हिंदू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) ने तो राज्य में जूस जिहाद शुरू होने की आशंका व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से जांच कराने की मांग तक कर दी है। हिन्दू जागरण मंच ने राज्य में जूस विक्रेताओं पर पहचान छिपाने और जूस में घृणित चीजें मिला कर जूस जिहाद फैलाने की आशंका व्यक्त की है। 

जूस में मानव मूत्र मिलाकर लोगों को पिलाने का मामला सामने आया है

बता दें कि, गाजियाबाद में कुछ दिन पहले ही खास समुदाय के जूस विक्रेता द्वारा जूस में मानव मूत्र मिलाकर लोगों को पिलाने का मामला सामने आया है। यह खुलासा होने के बाद से उत्तराखंड के हिंदू संगठन भी मुखर हो गए हैं। हिंदू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) ने राज्य में प्रदर्शन तक की धमकी दे दी है। मंच के प्रांत संपर्क प्रमुख चौधरी जोध सिंह पुंडीर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य में खास समुदाय के लोग पहचान छुपाकर जूस व अन्य सामान बेच रहे हैं। इस मामले की जांच की मांग हमने पूर्व में भी उठायी थी और खाद्य विभाग ने जांच भी की थी, लेकिन जांच के नाम पर सिर्फ औपचारिकता पूरी की गई, किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

हिन्दू जागरण मंच ने मुख्यमंत्री से की यह मांग

अब गाजियाबाद में जूस जिहाद का मामला सामने आने के बाद हिंदू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) के प्रांत संपर्क प्रमुख चौधरी जोध सिंह पुंडीर व अन्य पदाधिकारियों ने इस बाबत मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें मंच द्वारा मांग की गई है कि जूस और अन्य खाद्य सामग्री बेचने वाले लोगों की जांच कराई जाए, जिससे उसकी असली पहचान उजागर हो सके। साथ ही जूस की सैंपलिंग करा इस तरह के घृणित कार्य को रोका जाए। मंच का आरोप है कि, राज्य में खास समुदाय के बाहरी लोग अपनी पहचान छिपाकर जूस अथवा अन्य खाद्य सामग्री बेचने का कार्य कर रहे हैं। आशंका है कि ऐसे लोग जूस में केमिकल या घृणित चीजें मिलाकर यहां जूस जिहाद फैला रहे। इससे जहां लोगों की जान को खतरा है वहीं धर्म भी भ्रष्ट हो रहा।

#FoodSafetyConcerns #CivicAwareness #CommunityIssues #HinduUnity #PublicHealthDebate #SocialAwareness #CulturalControversy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *