Kathua: कठुआ में चुनाव से पहले मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर, पुलिस का एक जवान भी शहीद

कठुआ

जम्मू-कश्मीर के कठुआ (Kathua) जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया गया है। इस ऑपरेशन के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल शहीद दो गया और दो पुलिस अधिकारी घायल हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बताया कि कठुआ जिले के बिलावर इलाके में चल रहे मुठभेड़ में पाकिस्तान से संचालित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का एक आतंकवादी मारा गया। इस मुठभेड़ के शुरुआती चरण में आतंकवादियों की तरफ से छुप कर की गई गोलीबारी में पुलिस के हेड कांस्टेबल बशीर अहमद शहीद हुए थे। जबकि एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) और एक एएसआई घायल हो गए। 

तीन से चार आतंकवादियों के छिपे होने की है आशंका 

जम्मू के एडीजीपी आनंद जैन ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि “कठुआ (Kathua) के जंगलों में आतंकवादियों के छुपे होने की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को बड़े पैमाने पर ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था, जो अभी भी जारी है। यहां पर तीन से चार आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। जिसमें से एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है, बाकी के आतंकवादियों के भागने के रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जल्द ही इन आतंकवादियों को भी डाउन कर दिया जाएगा। 

कठुआ (Kathua) में कल होना है मतदान, सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर 

बता दें कि, कठुआ में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव का मतदान होना है। चुनाव को प्रभावित करने के लिए पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए आतंकवादी जम्मू संभाग के कठुआ (Kathua), राजौरी, डोडा, पुंछ और रियासी के इलाकों में छिप कर सेना, पुलिस और आम लोगों पर हमला कर रहे हैं। इन आतंकवादियों के मंसूबों को विफल करने के लिए यहां चार हजार से ज्यादा सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सुरक्षा बलों की भारी मौजूदगी के कारण अब इन इलाकों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ की घटनाएं बढ़ गई हैं। बीते कुछ दिनों में ही सुरक्षा बलों ने 15 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया है। इनमें वो आतंकवादी भी शामिल हैं, जो बॉर्डर पार कर पाकिस्तान से भारत आए थे। 

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#PreElectionViolence #JammuKashmirNews #TerrorismInIndia #SecurityForces #BraveheartSacrifice #ElectionSecurity #KathuaNews

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *