Article 370 J&K : महाराष्ट्र में गरजे मोदी और शाह, कहा 4 पुश्तें ही नहीं, कोई भी ताकत वापस नहीं ला सकती जम्मू-कश्मीर में 370

BJP on Article 370:

महाराष्ट्र में चुनावों के प्रचार का दौर जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के धूले से तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सांगली से अपनी चुनावी रैली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जमकर पलटवार किया। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए महाराष्ट्र की जनता से जम्मू-कश्मीर(Article 370 J&K) विधानसभा में तीन दिनों से जारी हंगामे की बात कही। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि “अब कश्मीर में तुम कुछ नहीं कर पाओगे, हमने देश की सबसे बड़ी बीमारी को हमेशा के लिए मिटा दिया। जम्मू-कश्मीर में हमारी सरकार नहीं बनने के कारण कांग्रेस और एनसी वाले अब उस 370 को लाने की बात कह रहे हैं जिसे अब दुनिया की कोई ताकत वापस नहीं ला सकती।” 

कांग्रेस जम्मू कश्मीर में 370(Article 370 J&K) वापस लाना चाहती है

यही नहीं, महाराष्ट्र के सांगली के शिराला में सत्यजीत देशमुख के लिए प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जम्मू कश्मीर में 370 की बहाली को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस जम्मू कश्मीर में 370(Article 370 J&K) वापस लाना चाहती है।” शाह ने कहा कि “मैं कहता हूं कि 4 पुश्तें भी आ जाएंगी तो भी 370 वापस नहीं होगा।” गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस के सहयोगी शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि “आपकी पार्टी सहयोगी कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की सत्ता में साझेदार है, वो उनके साथ मिलकर 370-370 की रट लगा रही है। लेकिन मैं आपके हवाले से सबको बता देना चाहता हूं कि अब 370 को कोई भी वापस नहीं लौटा सकता है।”

इसे भी पढ़ें:- इस कारण जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मचा बवाल नहीं ले रहा है थमने का नाम

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 370 को लेकर मचा हुआ है संग्राम 

गौरतलब हो कि 10 साल बाद हुए जम्मू-कश्मीर में हुए चुनाव के बाद विधानसभा के पहले सत्र में बारामुला सांसद रहे राशिद इंजीनियर की पार्टी के विधायक और उनके भाई खुर्शीद राज्य में 370 की बहाली को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। यही नहीं एनसी-कांग्रेस के कुछ नेता भी उनके सुर में सुर मिला रहे हैं। बीते तीन दिनों से जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 370 को लेकर संग्राम मचा हुआ है। बात हाथापाई तक आने पर मार्शलों ने हंगामा कर रहे विधायकों को विधानसभा के बाहर कर दिया।

20 तारीख को महाराष्ट्र में होना है मतदान

पीएम मोदी ने सत्ताधारी पार्टी एनसी को लपेटे में लेते हुए कहा कि “अनुच्छेद 370 गुजरे जमाने की बात है, उसे हमने हमेशा के लिए खत्म कर दिया है।” यहीं नहीं अमित शाह ने कहा कि “हमने पुलवामा के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की, तो राहुल बाबा सबूत मांगते हैं। उन्होंने आगे कहा कि “महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी का भी ऐसे ही सूपड़ा साफ होने जा रहा है। 20 तारीख को महाराष्ट्र में मतदान होना है। हम सभी को इसमें निर्णायक भूमिका निभानी होगी। महाराष्ट्र की जनता देवेन्द्र फडनवीस को महाराष्ट्र में लाना चाहती है।” बता दें कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों महाराष्ट्र में महायुति और बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां करके महायुति की सरकार बनाने की गुजारिश कर रहे हैं।  

 Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#MaharashtraRally #JammuKashmir #IndianPolitics #ModiShahRally #370NotReturning #KashmirStatus #PowerfulSpeech

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *