RSS In Action : महाराष्ट्र में RSS लिख रही है भाजपा की जीत की स्क्रिप्ट, जुटे संघ के लाखों स्वयंसेवक

RSS In Action

जैसे-जैसे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सियासी घमासान भी बढ़ता जा रहा है। सियासी घमासान इस कदर बढ़ा है कि अब यह चुनाव हिंदू बनाम मुस्लिम बनता जा रहा है। दरअसल, मुंबई में मुस्लिम एनजीओ ने मुस्लिम वोटर्स को एकजुट करने के लिए मुहिम चलाई है। इसे देखते हुए महाराष्ट्र हिंदू वोटों को एकजुट रखने का बीड़ा आरएसएस(RSS In Action) यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उठाया है। आरएसएस अपने 65 से अधिक मित्रवत संगठनों के माध्यम से, ‘सतर्क रहें, जागरूक रहें’ नामक अभियान चला रहा है। इसे देखकर तो ऐसा ही प्रतीत होता है कि हरियाणा चुनाव जीत के बाद बीजेपी और आरएसएस अब पूरी तरह से एक हो गए हैं

 हिंदुओं को विभाजित होने से रोकना है मकसद(RSS In Action)

अभियान से जुड़े लोग अपने इर्द-गिर्द लोगों को महाराष्ट्र में ‘सतर्क रहें, जागरूक रहें’ की बात समझा रहे हैं। इस अभियान का मकसद न सिर्फ विधानसभा चुनावों में भाजपा के दबाव को बढ़ाना है, बल्कि हिंदुओं को विभाजित होने से भी रोकना है। यही नहीं लोग घर-घर जाकर लोगों को इस महीने होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में बढ़ चढ़कर भाग लेने और वोट देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके अलावा वो लोगों से ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे को ध्यान में रखने को भी कह रहे हैं। 

आरएसएस ने  झोंक दी है पूरी ताकत

खबर के मुताबिक भाजपा और महायुति के पक्ष में हिंदू वोटों को एकजुट करने के लिए जमीनी स्तर पर काम हो रहा है। हिन्दू वोटों का ध्रुवीकरण होने से रोकने और भाजपा को जीताने के लिए आरएसएस ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसके पीछे की एक वजह यह भी कि आरएसएस की स्थापना महाराष्ट्र में हुई थी, ऐसे में जब अपने ही गढ़ में जब विधानसभा चुनाव हो रहा हो, तब संघ की ओर से ऐसी मदद की अपेक्षा की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें:- महाविकास अघाड़ी महिलाओं को देती है गाली, तो कांग्रेस करती है एक जाति को दूसरे जाती से लड़ाने का काम: पीएम मोदी

हिंदुत्ववादी ताकतों के एकजुट करने की है कोशिश 

आरएसएस के इस अभियान को बीजेपी के नेता गेमचेंजर अभियान मान रहे हैं। लोकसभा चुनावों में वोटों के बिखराव और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों के बाद हिंदुत्ववादी ताकतों के एकजुट होने की आवश्यकता को जन-जन तक पहुंचाई जा रही है। यही नहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान की चर्चा पूरे देश में हो रही है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति का जीतना कितना जरूरी है, इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि पीएम मोदी से लेकर अमित शाह और योगी आदित्यनाथ जैसे महारथियों ने महाराष्ट्र में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है।

 Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#RSSInAction #MaharashtraPolitics #ElectionStrategy #BJPVictory #MaharashtraPolls #RSSSupport #IndiaVotes2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *