Modi Government: श्रमिकों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब हर दिन मिलेगा 1,035 रुपये मेहनताना

Skilled & Unskilled Labour

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार (Modi Government) ने देश के लाखों श्रमिकों को बड़ा तोहफा दिया है। श्रमिकों के लिए परिवर्तनीय महंगाई भत्ता यानी VDA को संशोधित कर न्यूनतम मजदूरी दर को बढ़ा दिया गया है। सरकार के इस फैसले की जानकारी देते हुए श्रम मंत्रालय ने बताया कि अनस्किल्ड श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी जहां 783 रुपये प्रति दिन कर दिया गया है, वहीं हाई स्किल्ड श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी 1,035 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है। श्रम मंत्रालय के अनुसार, इस फैसले का उद्देश्य मजदूरों के जीवनयापन को बेहतर बनाना है। इसका फायदा देश के लाखों मजदूरों को मिलेगा। 

इस साल श्रम दरों में यह दूसरा संशोधन है

श्रमिकों के न्यूनतम मजदूरी की दरों में इस बढ़ोत्तरी की जानकारी देते हुए श्रम मंत्रालय ने बताया कि, असंगठित क्षेत्र के कामगारों और श्रमिकों को उनके बेहतर जीवनयापन में मदद देने के लिए केंद्र सरकार (Modi Government) ने वीडीए में यह संशोधन किया है। मजदूरी दरों में हुई यह बढ़ोत्तरी अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 अक्टूबर 2024 से लागू हो जाएंगी और श्रमिकों को अप्रैल 2024 से लाभ दिया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा इस साल श्रम दरों में यह दूसरा संशोधन है, इससे पहले अप्रैल माह में भी श्रम दरों में इजाफा किया गया था। 

अनस्किल्ड और सेमीस्किल्ड श्रमिकों को अब इतनी मजदूरी

न्यूनतम मजदूरों की दरों में केंद्र सरकार द्वारा ताजा संशोधन करने के बाद अब साफ-सफाई, निर्माण, खेतीबाड़ी और समान उतारने-चढ़ाने जैसे अनस्किल्ड श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी दर 783 रुपये प्रति दिन हो गई है। इस हिसाब से अगर हम चार रविवार निकाल कर जोड़े तो इन श्रमिकों को अब हर महीने 20,358 रुपये तक मिल सकेंगे। इसी तरह सेमीस्किल्ड श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी दर 868 रुपये प्रति दिन कर दिया गया है। इस कटेगरी वाले श्रमिकों को हर महीने 22,568 रुपये तक मिल सकेंगे। 

स्किल्ड और हाई स्किल्ड श्रमिकों को अब इतनी मजदूरी 

वहीं, बात करें स्किल्ड श्रमिकों की, तो इसमें शामिल लिपिक, बिना हथियार वाले चौकीदार और निर्माण कार्य से जुड़े कारीगरों की न्यूनतम मजदूरी 954 रुपये प्रति दिन मिल सकेगी। इस इस हिसाब से ये कुशल मजदूर हर माह 24,804 रुपये तक कमा सकेंगे। इसी तरह हाई स्किल्ड श्रमिकों की अब न्यूनतम मजदूरी 1035 रुपये प्रति दिन मिलेगी। ये मजदूर हर महीने 26,910 रुपये तक कमा सकते हैं।

#ModiGovernmentAnnouncement #NewWagePolicy #1035DailyWage #WorkerBenefits #LabourRights #EconomicBoost #WageHikeIndia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *