PM Modi recalls Surgical Strike: ‘नया भारत दुश्मनों को घर में घुसकर मारता है’, जम्मू रैली में पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक को याद कर कांग्रेस को घेरा

Bharat PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में आज एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया और कहा, “आज की ही रात को सर्जिकल स्ट्राइक (PM Modi recalls Surgical Strike) हुई थी। 28 सितंबर 2016 की रात को भारत ने दुनिया को बता दिया था कि, यह वो नया भारत है, जो अपने दुश्मनों को घर में घुस कर मारता है।” पीएम ने कहा, “आतंकवादियों को पता चल गया है कि अगर कोई हिमाकत की, तो मोदी उन्हें पाताल में भी ढूंढ निकालेगा।”  

कांग्रेस पर लगाया सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने का आरोप 

इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी हमला बोला और सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने का आरोप लगाया। पीएम ने कहा कि “आज की कांग्रेस पूरी तरह अर्बन नक्सलियों के कब्जे में है। जब विदेश से हमारी धरती पर घुसपैठ होता है, तो न जाने क्यों यह कांग्रेस को अच्छा लगता है। इन घटनाओं में इनको अपना वोट बैंक दिखता है, ये अपने ही लोगों की पीड़ा का मजाक उड़ाते हैं। कांग्रेस आज भी सर्जिकल स्ट्राइक (PM Modi recalls Surgical Strike) के मुद्दे पर पाकिस्तान की भाषा बोलती है।” 

जम्मू कश्मीर के लोग अब अमन और शांति चाहते  

पीएम मोदी ने कहा कि “जम्मू-कश्मीर के लोग आर्टिकल 370 के पहले वाली उस निजाम को अब नहीं चाहते, जिसमें भ्रष्टाचार हो, भेद-भाव हो और आतंक व खून खराबा हो। जम्मू कश्मीर के लोग अब अमन और शांति चाहते हैं।” पीएम ने कहा, “राज्य के लोग अब अपने बच्चों का उज्ज्वल भविष्य चाहते हैं। इसलिए जम्मू कश्मीर में भाजपा सरकार चाहते हैं। पिछले दो चरण के चुनाव में जम्मू कश्मीर की जनता भाजपा के लिए जबरदस्त वोटिंग कर यह बता दिया है। राज्य में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।” 

विपक्ष पर बोला खूब हमला

पीएम मोदी ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीडीपी पर राजनीतिक हमला बोलते हुए कहा कि “राज्य की जनता इन तीन परिवारों से त्रस्त है। जम्मू-कश्मीर की जनता इन पर भड़की हुई है और कह रही है कि,  ये लोग सत्ता में आएंगे तो फिर से भेदभाव और भ्रष्टाचार वाला पुराना सिस्टम लाएंगे, जिसका सबसे बड़ा शिकार जम्मू की जनता बनेगी। इसलिए जनता इस चुनाव में एक नया अध्याय लिखने जा रहा है।”  पीएम मोदी ने इस दौरान एक नया नारा भी दिया- “जम्मू की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार।” 

#CongressCriticism #NationalSecurity #JammuRally #ModiOnDefense #IndiaFightsBack #SurgicalStrikeAnniversary #PMModiSpeech

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *