अमेरिका में आरक्षण पर राहुल गांधी का बयान, भारत में बवाल, भड़कीं Mayawati ने कही यह बड़ी बात

Rahul Gandhi Mayawati

अमेरिका दौरे पर पहुंचे लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे। राहुल गांधी ने पहले आरएसएस और पीएम मोदी पर बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया, वहीं अब आरक्षण पर एक ऐसा बयान दे दिया, जिस पर बवाल मच गया है। राहुल गांधी के बयान पर बसपा सुप्रीमों मायावती (Mayawati) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। मायावती ने अपने एक्स प्लेटफार्म पर लिखा, “केन्द्र में काफी लम्बे समय तक सत्ता में रहते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं किया और देश में जातीय जनगणना कराने वाली यह पार्टी अब इसकी आड़ में सत्ता में आने के सपने देख रही है। इनके इस नाटक से सचेत रहें जो आगे कभी भी जातीय जनगणना नहीं करा पाएगी।”

राहुल गांधी के इस नाटक से भी  रहें सर्तक

मायावती (Mayawati) ने अपने एक दूसरे पोस्ट में लिखा, “अब कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गांधी के इस नाटक से भी सर्तक रहें, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत जब बेहतर स्थिति में होगा तो हम एससी, एसटी और OBC  आरक्षण खत्म कर देंगे। यह स्पष्ट करता है कि कांग्रेस आरक्षण को खत्म करने के षडयंत्र में जुटी है। आरक्षित वर्गों के लोग राहुल गांधी के इस घातक बयान से सावधान रहें, क्योंकि कांग्रेस सत्ता में आते ही आरक्षण जरूर खत्म कर देगी। संविधान व आरक्षण बचाने का नाटक करने वाली इस पार्टी से सर्तक रहना होगा।”

शुरू से ही आरक्षण विरोधी सोच

राहुल गांधी के बयान के बाद मायावती (Mayawati) ने एक्स अकाउंट पर एक के बाद एक कई पोस्ट कर अपनी बात रखी। मयावती ने एक पोस्ट में लिखा, “कांग्रेस शुरू से ही आरक्षण-विरोधी रही है। जब केन्द्र में इनकी सरकार रही, तब आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया। कांग्रेस से इन्साफ ना मिलने की वजह से ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने कानून मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। देश से जब तक जातिवाद जड़ से खत्म नहीं हो जाती, तब तक भारत की स्थिति बेहतर होने के बावजूद भी इन वर्गों की स्थिती बेहतर होने वाली नहीं है। इसलिए जातिवाद के समूल नष्ट तक आरक्षण की व्यवस्था जारी रहना जरूरी है।”

अमेरिका में राहुल गांधी का बयान

बता दें कि राहुल गांधी ने अमेरिका के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘‘भारत में जब आरक्षण के लिहाज से निष्पक्षता आ जाएगी, तब हम आरक्षण को खत्म करने के बारे में सोचेंगे, लेकिन भारत अभी इसके लिए एक निष्पक्ष देश नहीं है।’’

#PoliticalControversy #IndiaPolitics #USReservations #ReservationPolicy #PoliticalNews #IndianPoliticians #MayawatiStatement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *