बुधवार को कैबिनेट ने देश में सभी चुनाव एक साथ करवाने के लिए बनी रामनाथ कोविंद कमेटी की रिपोर्ट को पास कर दिया है। जिसका अर्थ है केंद्र की मोदी सरकार ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ मुहर लगा दी है। इसके बाद से देश के तमाम बड़े नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। कुछ नेता इसके सर्मथन में हैं तो कुछ आदतन विरोध में। ऐसे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए वन नेशन वन इलेक्शन पर तंज कसा है।
जानिए क्या कहा राज ठाकरे ने?
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना सुप्रीमों राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने कहा कि “यदि केंद्र की मोदी सरकार ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ कराने को लेकर इतनी ही चिंतित है, तो सबसे पहले उसे महाराष्ट्र में नगर निकायों के चुनाव करवाने चाहिए। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) सहित कई नगर निकायों के चुनाव लंबित पड़े हैं। दरअसल, राज ठाकरे ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “यदि चुनावों को इतना महत्व ही दिया जा रहा है तो, पहले नगर निकाय के चुनाव करवाएं।”
कई नगर निकाय ऐसे हैं जो चार वर्षों से प्रशासकों के अधीन संचालित हो रहे हैं
राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने आगे कहा कि “कई नगर निकाय ऐसे हैं जो लगभग चार साल से प्रशासकों के अधीन संचालित हो रहे हैं।” मनसे के मुखिया ने कहा कि “केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा एक साथ चुनाव कराने की सिफारिश को मंजूरी तो दे दी है, लेकिन उसे राज्यों के विचारों पर भी ध्यान देना चाहिए। यही नही, उन्होंने यह भी कहा कि “यदि कोई राज्य सरकार गिर जाए अथवा विधानसभा भंग हो जाए या फिर देश में मध्यावधि लोकसभा चुनाव हो जाएं तो इस स्थिति में क्या किया जायेगा?”
एक साथ चुनाव कराना व्यावहारिक नहीं है
यही नहीं एक तरफ गृह मंत्री अमित शाह ने कैबिनेट के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह देश में ऐतिहासिक चुनाव सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम होगा, तो वहीं दूसरी कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली ने कहा कि “वन नेशन वन इलेक्शन” का विचार संघीय व्यवस्था पर हमला है और यह संविधान के सिद्धांतों के खिलाफ भी बताया है। हालाँकि विभिन्न विपक्षी दलों का कहना है कि “एक साथ चुनाव कराना व्यावहारिक नहीं है।”
#PoliticalCritique #ThackerayViews #ElectionReform #DemocracyDebate #PoliticalCommentary #IndiaElections #MaharashtraPolitics