शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के काफिले पर मनसे कार्यकर्ताओं के हमले मामले में महाराष्ट्र की राजनीति उबाल पर है। एक तरफ जहां शिवसेना (यूबीटी) ने राज्य की कानून व्यवस्था को ध्वस्त बताते हुए गृह मंत्री का इस्तीफा मांगा है, वहीं दूसरी तरफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने अपने कार्यकर्ताओं को शाबशी देते हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। मनसे ने कहा कि इस तरह की घटना की शुरुआत शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं ने की थी। उन लोगों ने राज ठाकरे के वाहन पर सुपारी फेंकी थी, जिससे मनसे कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी थी। मनसे नेता अविनाश जाधव ने चेतावनी दी है कि आगे भी किसी उकसावे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी जाएगी। बता दें कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के काफिले पर ठाणे में मनसे कार्यकर्ताओं ने गोबर, नारियल और चूड़ियां फेंकी थी। इस मामले में पुलिस ने मनसे के 44 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉल कर उन्हें शाबाशी दी।
कानून व्यवस्था ध्वस्त, गृह मंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के काफिले पर हुए इस हमले पर शिवसेना (यूबीटी) ने तीखी प्रक्रिया दी है। शिवसेना नेता आनंद दुबे ने कहा कि, हमें अब पता चला है कि राज ठाकरे और मनसे को लोग ‘सुपारीबाज’ क्यों कहते हैं। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा मिली है, लेकिन इसके बाद भी अगर वे राज्य में सुरक्षित नहीं हैं, तो यह सरकार (महायुति सरकार) राज्य के आम लोगों की सुरक्षा कैसे करेगी। राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। गृह मंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।
आनंद दुबे ने मीडिया से बातचीत करते हुए आगे कहा कि “देवेंद्र फडणवीस की पुलिस के सामने एकनाथ शिंदे के जिला नगर ठाणे में अगर ऐसे हमले हो रहे हैं तो इसका मतलब है कि इस हमले की सुपारी दी गई थी। अभी तक हम सिर्फ सुनते थे कि राज ठाकरे (Raj Thackeray) और उनकी पार्टी सुपारियां लेते हैं, लेकिन अब तो पूरे देश के सामने स्पष्ट हो गया है कि ये सुपारी लेकर हमले करते हैं। यह पूरी तरह से राज्य सरकार की नाकामी है।
#Thackeray #RajThackeray #UddhavThackeray #Politics #MaharashtraPolitics