Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, नेताओं में जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है। अजित पवार द्वारा शरद पवार पर परिवार तोड़ने का आरोप लगाए जाने के बाद अब एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने भी अपने भतीजे पर कड़ा प्रहार किया है। शरद पवार ने डिप्टी सीएम अजित पवार पर राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए परिवार तोड़ने का आरोप लगाया है।
मेरे माता-पिता ने कभी भी मुझे परिवार तोड़ने का पाप करना नहीं सिखाया
बारामती के कन्हेरी शहर में अपने पोते युगेंद्र पवार के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए शरद पवार ने अजित पर खूब कटाक्ष किया। शरद पवार ने कहा, “मेरे माता-पिता ने कभी भी मुझे परिवार तोड़ने का पाप करना नहीं सिखाया। किसी को कभी भी अपने परिवार और साथियों का साथ नहीं छोड़ना चाहिए। लोगों ने बहुत पहले ही मुझे महाराष्ट्र का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी थी, जिसे पूरा करने के बाद मैंने पार्टी से जुड़ी जिम्मेदारी अब नई पीढ़ी को सौंप दी है।”
इसे भी पढ़ें:- शरद पवार कर रहे महायुति के साथ खेल पर खेल, भाजपा को दिया एक और बड़ा झटका
मैंने कभी परिवार नहीं तोड़ा और न कभी तोडूंगा- शरद पवार
शरद पवार ने कहा कि “दुर्भाग्य से जब हम साथ थे और सत्ता में नहीं थे, तब हमारे कुछ सहयोगी सत्ता के लालच में षडयंत्र कर अचानक शपथ ले ली, लेकिन वह सरकार चार दिन भी नहीं चल पाई। चार बार उपमुख्यमंत्री रहने के बाद भी वह (अजित पवार) उपमुख्यमंत्री पद पाने के लिए दूसरे पाले में चले गए।” एनसीपी संस्थापक ने लोगों से प्रश्न पूछते हुए कहा, “आपको कई बार अगर कोई पद मिल चुका है तो क्या उस पद को एक बार फिर हासिल करने के लिए आप लोग अपना परिवार तोड़ दोगे? यहां पर ऐसा किया गया और अब आरोप लगाया जा रहा है कि मैंने परिवार तोड़ा। यह सुनकर अब मुझे हंसी आती है। पवार कुनबे का मुखिया होने के नाते हर कोई मेरी बात सुनता था, मैंने कभी भी परिवार में दरार पैदा नहीं की। मैंने अपने परिवार के सदस्यों के खिलाफ कभी भी कुछ नहीं किया और न ही कभी करूंगा। मैं गलत रास्ते पर नहीं जाऊंगा। हमेशा यह सुनिश्चित करूंगा कि मेरा परिवार एकजुट बना रहे।” शरद पवार ने अपने भाषण के दौरान कई बार अजित पवार की नकल उतारते हुए रूमाल से आंसू पोंछे और कहा कि “आजकल कुछ लोग ऐसा ही करके वोट मांग रहे हैं।”
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#NCPFamilyFeud #PoliticalRivalry #PawarFamily #IndianPolitics #LeadershipConflict #NCPDrama #FamilyPolitics