पर्थ की मुश्किल पिच पर ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देते हुए भारत ने अपनी शानदार विजय का आगाज किया है। 5 मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत (Bumrah Captaincy) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया के समक्ष जीत के लिए 534 रन का लक्ष्य दिया गया था। भारत की धारदार और और सधी हुई गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे दिन 238 रन ही बनाकर ढेर हो गई। और इस तरह भारत ने 295 रन से मैच अपने नाम कर लिया। पहले दिन के दो सेशन को छोड़ दें तो टीम इंडिया ने हर मोर्चे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को पटखनी दी।
ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पाए छू -Bumrah Captaincy
दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की। बुमराह और सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए। बात करें दूसरी पारी की तो ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक बार फिर 89 रन की पारी खेली। हेड के अलावा मिचेल मार्श ने 47 और एलेक्स कैरी ने 36 रन बनाए। इन दोनों के अतिरिक्त स्टीव स्मिथ ने 17 रन की पारी खेली। बड़ी बात यह कि दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी के सामने टीम ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटनें
पहली पारी में 150 रन के स्कोर पर ऑलआउट होने के बाद जिस तरह से जसप्रीत बुमराह ने मैच का पासा पलटा वह बेशक काबिलेतारीफ था। बुमराह ने पहली पारी में 18 ओवर में केवल 30 रन देकर 5 विकेट चटकाए। बुमराह की इस घातक स्पेल का फायदा डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने भी उठाया और उन्होंने भारतीय टीम के सबसे बड़े हेडेक ट्रेविस हेड चलता कर दिया। हर्षित ने 48 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस बीच रही-सही कसर मोहम्मद सिराज ने पूरी कर ही दी। सिराज ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए। टीम इंडिया की इस गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम बुरी तरह लाचार नजर आई और सिर्फ 104 रन पर ही ढेर हो गई। भारत की खतरनाक गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। मिचेल स्टार्क ने ही ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक 26 रन की पारी खेली।
इसे भी पढ़ें:- पर्थ में भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा ढाया कहर कि कंगारुओं के उड़े होश
विराट ने शतक जड़ अपने आलोचकों का किया मुंह बंद
पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त लेने वाली टीम इंडिया की तरफ से दूसरी पारी की शुरुआत बड़ी शानदार रही। जायसवाल और केएल राहुल ने ऐतिहासिक 201 रन की साझेदारी की। यशस्वी जायसवाल ने 161 रन की पारी खेली। तो विराट कोहली ने भी शानदार शतक जड़कर आलोचकों को करारा जवाब दिया। दूसरी पारी में कोहली ने 143 गेंदों पर अपना 30वां टेस्ट शतक पूरा किया। इन दोनों के अलावा केएल राहुल ने 77 और नीतीश रेड्डी ने 38 रन बनाए।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#TeamIndia #IndiaWins #AustraliaDefeat #CricketNews #BumrahLeadership #IndiaCricket #CricketVictory