शुक्रवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 5 टेस्ट मैचों की बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई। दोनों देशों के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम पर खेला गया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का ये पहला मैच है। बता दें कि साल 1992 के बाद पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पर्थ टेस्ट का पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि उनका फैसला यह गलत साबित हुआ। ऐसा इसलिए कि टीम इंडिया पहली पारी में मात्र 150 रनों पर ही ढेर हो गई। अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया गई टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने एक बार फिर इंडियन फैंस को खासा निराश किया है।
पहली पारी में भारत अभी भी है 83 रन से आगे-India vs Australia
निश्चित ही बल्लेबाजों के इस प्रदर्शन ने फैंस को सकते में डाल दिया था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों जो कहर बरपाया कि पलक झपकते ही टेंशन छूमंतर हो गई। शाम होते-होते भारतीय गेंदबाजों ने सबके चेहरे पर खुशियां ला दीं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय 67/7 है। और पहली पारी में भारत अभी भी 83 रन से आगे है।
भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
गौरतलब हो कि कप्तान बुमराह ने उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी और स्टीव स्मिथ को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके दिए। मैकस्वीनी 10 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए। फिर उस्मान ख्वाजा 8 रन बनाकर बुमराह की बॉल पर विराट को कैच थमा बैठे। ख्वाजा के बाद बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ अभी खाता भी नहीं खोल पाए थे कि बुमराह ने पहली ही बॉल पर उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया। इस मैच से डेब्यू करने वाले नए गेंदबाज हर्षित राणा ने ट्रेविस हेड को 11 रन पर क्लीन बोल्ड करके सनसनी मचा दी। रही सही कसर मोहम्मद सिराज ने मार्नश लाबुशेन को 2 रन पर और मिचेल मार्श को 6 पर आउट कर पूरी कर दी। इसके बाद बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को 3 रन पर ऋषभ पंत के हाथों आउट करवा कर पारी में चौथी सफलता हासिल की।
इसे भी पढ़ें:- चैंपियन ट्रॉफी को लेकर ज़िद पर अड़ा पाकिस्तान, कहा उम्मीद अभी भी कायम है
आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे लड़खड़ाए भारतीय बल्लेबाज
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले नीतीश रेड्डी 41 रन और ऋषभ पंत के 37 रन के अलावा टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। पंत और रेड्डी ने सातवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पड्डिकल तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। ख़राब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली 5 रन ही बना सके। केएल राहुल 74 गेंद में 26 रन बनाकर पारी संभालते दिखे लेकिन वो अधिक देर टिक नहीं सके और विकेट के पीछे लपके जाने के विवादित फैसले का शिकार हो गए। कप्तान जसप्रीत बुमराह 8 और हर्षित राणा 7 रन बनाकर आउट हुए। नीतीश रेड्डी आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। इस तरह भारतीय टीम 150 रनों पर ही सिमट गई।
आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी
बात करें आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तो, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने भारतीय टॉप ऑर्डर को टिकने ही नहीं दिया। मिचेल स्टार्क ने 11 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि हेजलवुड ने 13 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिए। कमिंस ने 15.4 ओवर में 67 रन देकर दो विकेट लिए। जबकि मिचेल मार्श ने पांच ओवर में 12 रन देकर ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर(4) के विकेट लिए। बेशक दोनों देशों के फैंस ने रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की थी। हुआ भी ठीक वैसा ही। दोनों टीमों के गेंदबाजों ने पर्थ में कहर बरपा दिया। गेंदबाजों का कहर ऐसा कि एक से बढ़कर एक दिग्गज बल्लेबाज उनके सामने बेबस नजर आये।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#CricketFever #PerthCricket #AussieCollapse #CricketHighlights #IndiaDomination #CricketUpdates #BowlingMasterclass