न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 (New Zealand Playing 11) में बदलाव किया है। 28 नवंबर को क्राइस्टचर्च (Christchurch) में खेले जाने वाले इस मैच में केन विलियमसन की वापसी हो रही है। विलियमसन पिछले कुछ महीनों से चोट के कारण टीम से बाहर थे।
भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले विल यंग हुए बाहर
विलियमसन की वापसी के साथ ही टीम मैनेजमेंट को एक कठिन फैसला भी लेना पड़ा और हाल ही में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले विल यंग को प्लेइंग 11 (New Zealand Playing 11) से बाहर कर दिया गया। यंग ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी चुना गया था।
कप्तान टॉम लेथम ने किया खुलासा
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम (New Zealand Captain Tom Latham) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विल यंग (Will Young) को टीम से बाहर करने के फैसले पर बात करते हुए कहा कि विल ने भारत में शानदार प्रदर्शन किया है और हमारे लिए बहुत अच्छा काम किया है। लेकिन केन विलियमसन (Kane Williamson) जैसे खिलाड़ी की वापसी से टीम को और मजबूती मिलेगी। यह एक कठिन फैसला था, लेकिन जब आप ऐसी स्थिति में होते हैं तो आपको सबकुछ ध्यान में रखते हुए कठिन फैसले करने पड़ते हैं।
इसे भी पढ़ें:- बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने दी पर्थ में कंगारुओं को पटखनी
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11 में खेलने वाले खिलाड़ी
- टॉम लैथम (कप्तान)
- डेवोन कॉनवे
- केन विलियमसन
- रचिन रवींद्र
- डेरिल मिशेल
- टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर)
- ग्लेन फिलिप्स
- नाथन स्मिथ
- मैट हेनरी
- टिम साउथी
- विल ओ रुरके
अब देखना दिलचस्प होगा की केन विलियमसन की वापसी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के लिए कितना फायदे का निर्णय है।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#NewZealandPlaying11 #NewZealandPlayingTeam #CricketTeam #Cricketmatch #Christchurch #NewZealandCaptainTomLatham #KaneWilliamson #WillYoung