आज से इतने वर्ष पूर्व एक गैराज में जन्म हुआ था Google बाबा का

Google

जी, हां सही सुना आपने। अपने गूगल (Google) बाबा का आज, यानी 4 सितंबर के दिन ही जन्म दिन होता है। देखते-देखते ही कब 26 साल का वक़्त बीत गया पता ही नहीं चला। एक गैरज में शुरू होने वाला गूगल आज दुनिया भर में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन बन चुका है। इसके जन्म की कहानी भी बड़ी रोचक है, जिसे जान आप निश्चित ही कहेंगे कि भला ऐसा भी होता है। 

कैसे हुआ गूगल का जन्म?

बात है साल 1995 की, जब स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो पीएचडी छात्र लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन एक सर्च इंजन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। उन्होंने अपने प्रोजेक्ट का नाम बैकरब रखा था। दो साल बाद इस प्रोजेक्ट का नाम बदलकर गूगोल रख दिया। यह तो ठीक, लेकिन सोच रहे होंगे कि जब गूगोल था तो गूगल (Google) कैसे नाम पड़ा। तो आपको बता दें कि इसके पीछे का किस्सा भी बड़ा मजाकिया है। 

दरअसल, स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से गूगोल के बदले गूगल लिख उठा। मजे की बात यह कि इस गलती को दोबारा कभी ठीक भी नहीं करना पड़ा। संभवतः यह एक ऐसी गलती थी, जिसे कभी सुधारा ही नहीं गया। आपको बता दें कि आगे चलकर साल 4 सितंबर 1998 के दिन पेज और ब्रिन ने कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क स्थित एक गैराज में आधिकारिक तौर पर गूगल की स्थापना की। उस दौर में इसमें सन माइक्रोसिस्टम्स के सह-संस्थापक एंडी बेचटोल्शेम ने एक लाख डॉलर का निवेश किया था।

कौन हैं लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन?

यह तो ठीक, स्थापना तो हो गई, लेकिन आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन हैं कौन? तो आपको बता दें कि सर्गेई ब्रिन का जन्म 21 अगस्त, 1973 को मास्को, रूस में हुआ था। सर्गेई ब्रिन अमेरिकी व्यवसायी और कंप्यूटर वैज्ञानिक हैं, तो लैरी एक अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक और उद्यमी हैं, जिनका जन्म 26 मार्च, 1973 को अमेरिका के मिशिगन स्थित ईस्ट लैंसिंग में हुआ था। इन दोनों की पहचान ऑनलाइन सर्च इंजन को बनाने वालों के रूप में होती है।

जानें गूगल की खूबी

गूगल (Google) सर्च इंजन का इस्तेमाल आज हम वीडियो, इमेज, न्यूज, शॉपिंग के अलावा अन्य बहुत सी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए करते हैं। इसके अलावा गूगल यूजर्स के लिए कई तरह के प्लेटफॉर्म जैसे जीमेल, फोटोज, मीट, ड्राइव, जेमिनी, डॉक्स, शीट्स, कैलेंडर, चैट्स, कॉन्टैक्ट्स आदि सर्विसेज की पेशकश करता है। यह नहीं, गूगल सर्च मार्केट पर करीब 92% हिस्सेदारी रखता है।

author avatar
Preety Priya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *